बिलासपुर: श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता व प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव आदित्य गौतम को कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारी बनाया है. आदित्य गौतम को दिल्ली विधानसभा चुनावों में बादली विधानसभा का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.
प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव आदित्य गौतम दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. आदित्य गौतम ने कहा कि दिसंबर से वो इस पर काम कर रहे हैं. इससे पहले भी आदित्य गौतम को कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व ने असम, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार विधानसभा चुनाव में कोऑर्डिनेटर बनाया गया था.
आदित्य गौतम ने कहा कि इस बार दिल्ली में परिवर्तन की लहर है. दिल्ली सरकार के झूठे वादों से लोग तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का रुझान कांग्रेस के प्रति है और निश्चित तौर पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी. साथ ही पूर्ण बहुमत से दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: अब PHC में हो सकेगा स्वाइन फ्लू का इलाज, 38 केंद्रों पर दवाइयां उपलब्ध