ETV Bharat / state

गलत तरीके से सरकारी लाभ उठाने वालों पर खाद्य आपूर्ति विभाग का शिंकजा, 1 का किया 52,936 जुर्माना - बिलासपुर खाद्य आपूर्ति विभाग की कार्रवाई

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा हर महीने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित डिपुओं का निरक्षण किया जाता है. वहीं, दो डिपुओं पर कार्रवाई भी की गई है. साथ ही एक डिपो में कम स्टॉक पाए जाने पर 52 हजार 703 रुपए का जुर्माना भी किया गया है. बता दें कि विभाग द्वारा दिसंबर 2022 में विभाग द्वारा जिसे में एक सौ तैंतीस निरीक्षण किए गए. (Action of Food Supply Department of Bilaspur)

Action of Food Supply Department of Bilaspur.
खाद्य आपूर्ति विभाग का शिंकजा.
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 5:20 PM IST

बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित डिपुओं के निरीक्षण के तहत खामियां पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के तहत दो डिपुओं की सिक्योरिटी जब्त करने सहित एक फ्लोर मिल में स्टॉक व्यवस्थित न पाए जाने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. यही नहीं श्री नैना देवी ब्लॉक के एक डिपो में कम स्टॉक पाए जाने पर 52 हजार 703 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. (Action of Food Supply Department of Bilaspur)

हर महीने तैयार की जाती है रिपोर्ट- वहीं, उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने में कुल 133 औचक निरीक्षण किए गए, जिसके तहत जिले के चारों ब्लॉकों में उपरोक्त कार्रवाई सुनिश्चित की गई. बता दें कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 244 डिपो कार्यरत हैं. हर महीने निरीक्षण व इसके तहत की गई कार्रवाई पर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है.

दिसंबर माह में किए इतने निरीक्षण- पहली दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक जिले में एक सौ तैंतीस निरीक्षण किए गए जिसके तहत घुमारवीं में 43, झंडूता में 34, नैना देवी में 24 और सदर में 32 निरीक्षण शामिल हैं. इसमें उचित मूल्य की दुकानों के 34, तीन आटा फ्लोर मिलें, एक सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन का गोदाम और गैस एजेंसी के सात निरीक्षण शामिल हैं. एक माह में जितने भी निरीक्षण किए गए उसकी पूरी रिपोर्ट निदेशालय को प्रेषित की जाती है. (Food Supply Department inspects depot every month) (Bilaspur Food Supply Department)

ये भी पढ़ें: राजेश धर्माणी ने मंत्री राजेंद्र गर्ग पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, खाद्य आपूर्ति विभाग में 30 करोड़ का लगाया जा रहा चूना

बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित डिपुओं के निरीक्षण के तहत खामियां पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के तहत दो डिपुओं की सिक्योरिटी जब्त करने सहित एक फ्लोर मिल में स्टॉक व्यवस्थित न पाए जाने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. यही नहीं श्री नैना देवी ब्लॉक के एक डिपो में कम स्टॉक पाए जाने पर 52 हजार 703 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. (Action of Food Supply Department of Bilaspur)

हर महीने तैयार की जाती है रिपोर्ट- वहीं, उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने में कुल 133 औचक निरीक्षण किए गए, जिसके तहत जिले के चारों ब्लॉकों में उपरोक्त कार्रवाई सुनिश्चित की गई. बता दें कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 244 डिपो कार्यरत हैं. हर महीने निरीक्षण व इसके तहत की गई कार्रवाई पर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है.

दिसंबर माह में किए इतने निरीक्षण- पहली दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक जिले में एक सौ तैंतीस निरीक्षण किए गए जिसके तहत घुमारवीं में 43, झंडूता में 34, नैना देवी में 24 और सदर में 32 निरीक्षण शामिल हैं. इसमें उचित मूल्य की दुकानों के 34, तीन आटा फ्लोर मिलें, एक सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन का गोदाम और गैस एजेंसी के सात निरीक्षण शामिल हैं. एक माह में जितने भी निरीक्षण किए गए उसकी पूरी रिपोर्ट निदेशालय को प्रेषित की जाती है. (Food Supply Department inspects depot every month) (Bilaspur Food Supply Department)

ये भी पढ़ें: राजेश धर्माणी ने मंत्री राजेंद्र गर्ग पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, खाद्य आपूर्ति विभाग में 30 करोड़ का लगाया जा रहा चूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.