बिलासपुरः नेशनल हाइवे चंडीगढ़ मनाली-205 पर स्वारघाट के पास पंजपिरी में गेहूं से लदा ट्रक नियंत्रण खो देने के कारण खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में ट्रक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, 108 एम्बुलेंस के जरिए गंभीर स्थिति में परिचालक को नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां पर परिचालक ने भी दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार एचआर-58ए-8960 नंबर का ट्रक राजस्थान के कोटा से एफसीआई मंडी हिमाचल प्रदेश का अनाज (गेहूं) लेकर जा रहा था. सुबह के समय पंजपिरी के पास पहुंचने पर चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक गहरी खाई में जा गिरा.
अनियंत्रित होने के कारण ट्रक ने पहले तो सड़क किनारे बने पैरापिट को तोड़ा, उसके बाद चीड़ के दो बड़े-बड़े पेड़ों को भी जड़ समेत उखाड़ दिया. चीड़ के पेड़ों से टकाराने के बाद ट्रक का केबिन पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव मलबे में बुरी तरह से फंस गया. जिसे कई घंटो की मशक्कत के बाद स्वारघाट पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला.
चालक और परिचालक दोनों पंजाब के रहने वाले हैं. इस संदर्भ में पुलिस थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ेंः कोटा में फंसे छात्रों को लाने के लिए रवाना हुई बसें, कल हिमाचल लौटने की उम्मीद