घुमारवीं/बिसालपुर: घुमारवीं उपमंडल के तहत पड़ने वाली पंचायत व गांव अमरपुर के ज्ञान चंद ठाकुर ऊर्फ ज्ञान का बकरा बहुत बेकिमती दामों पर बेचा गया है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. काले रंग का यह बकरा बीटल नस्ल का था, जो 1 साल 2 महीने का था. इसकी ऊंचाई 4.5 फुट और लंबाई 8 फुट व वजन 1 किवंटल 36 किलो का था, जिसे 66 हजार रुपये में बेचा गया है.
ज्ञान चंद ठाकुर ने इस बकरे को बहुत लाड़ प्यार के साथ पाला था, जिसे सुंदरनगर व्यापारी जागीर खान को बेचा गया है. इस बकरे को शुरू से ही अच्छी खुराक दी जाती थी, जिसमें काले चने के साथ हफ्ते में एक दिन काजू-बादाम भी दिए जाते थे.
ज्ञान चंद ठाकुर पहले गाय का डेयरी फार्म चलाता था और अब उसने बकरियों को पालना भी शुरू किया है. ठाकुर ने बीटल नस्ल की बकरी पंजाब से खरीद कर लाई थी और उसके बच्चे हुए हैं, जिनमें एक बकरे 66 हजार में बेच दिया गया है और यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि शुरू से ही पशुओं से बहुत प्यार करते हैं और इनका पालन पोषण भी बड़े लाड़ प्यार के साथ किया गया है, जिसे मंडी जिला के सुदंरनगर के व्यापारी को बेचा है. इस व्यापारी को यह बकरा काफी पंसद आया था और जितना दाम मांगा गया था उतना ही व्यापारी ने दे भी दिया.
ये भी पढे़ं- देहरा की त्रिपल पंचायत में जल संकट, परेशान लोगों ने की समस्या को दूर करने की मांग