ETV Bharat / state

बिलासपुर साई होस्टल में ट्रायल शुरू, देश भर से पहुंचे 400 खिलाड़ी - बिलासपुर में ट्रायल में पहुंचे 400 खिलाड़ी

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर के लिए बॉक्सिंग व कबड्डी के ट्रायल देने के लिए खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला. भविष्य को आंखों में बसाकर सच करने के जुनून को लेकर बिलासपुर पहुंचे .

400 players from the country arrived in the trial at Sai Hostel Bilaspur5
400 खिलाड़ी पहुंचे
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 6:22 PM IST

बिलासुपर: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर के लिए बॉक्सिंग व कबड्डी के ट्रायल देने के लिए खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला. भविष्य को आंखों में बसाकर सच करने के जुनून को लेकर बिलासपुर पहुंचे खिलाड़ियों में से कोई फौज में जाना चाहता है तो कोई भारतीय टीम में खेल कर नाम रोशन करना चाहता है.

इस ट्रायल क्रिया में यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल सहित पंजाब से खिलाड़ी यहां पर पहुंचे हुए हैं. जिसके लिए यहां के कोच इन खिलाड़ियों के ट्रॉयल ले रहे हैं. उसके बाद यह कोच सारी रिपोर्ट साई निदेशालय में भेजेंगे. जिसके बाद इन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

यह है अनिवार्यता

बॉक्सिंग के लिए 12 वर्ष की आयु के खिलाड़ी को ट्रायल में भाग लेने के लिए उसकी ऊंचाई 147 से 157 सेंटीमीटर, वजन 37-4 1 किलोग्राम, 13 वर्ष की आयु के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 152-162 सेंटीमीटर, वजन 41 से 45 किलो, 14 वर्ष के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 157-16 7 सेंटीमीटर वजन 47 से 51 किलो, 15 वर्ष के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 162-172 सेंटीमीटर वजन 53-57 किलो 16 वर्ष की आयु के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 167-176 सेंटीमीटर वजन 58-62, 17 वर्ष की आयु के खिलाड़ी की ऊंचाई 172-179 सेंटीमीटर, 18 वर्ष की आयु के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 175-181 सेंटीमीटर व 65-69 किलो होना अनिवार्य है.

कबड्डी कोच विजय नेगी ने बताया कि यह ट्रायल 4 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके बाद उसकी सारी रिपोर्ट साई निदेशालय में भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब, ATM क्लोनिंग का शक

बिलासुपर: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर के लिए बॉक्सिंग व कबड्डी के ट्रायल देने के लिए खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला. भविष्य को आंखों में बसाकर सच करने के जुनून को लेकर बिलासपुर पहुंचे खिलाड़ियों में से कोई फौज में जाना चाहता है तो कोई भारतीय टीम में खेल कर नाम रोशन करना चाहता है.

इस ट्रायल क्रिया में यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल सहित पंजाब से खिलाड़ी यहां पर पहुंचे हुए हैं. जिसके लिए यहां के कोच इन खिलाड़ियों के ट्रॉयल ले रहे हैं. उसके बाद यह कोच सारी रिपोर्ट साई निदेशालय में भेजेंगे. जिसके बाद इन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

यह है अनिवार्यता

बॉक्सिंग के लिए 12 वर्ष की आयु के खिलाड़ी को ट्रायल में भाग लेने के लिए उसकी ऊंचाई 147 से 157 सेंटीमीटर, वजन 37-4 1 किलोग्राम, 13 वर्ष की आयु के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 152-162 सेंटीमीटर, वजन 41 से 45 किलो, 14 वर्ष के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 157-16 7 सेंटीमीटर वजन 47 से 51 किलो, 15 वर्ष के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 162-172 सेंटीमीटर वजन 53-57 किलो 16 वर्ष की आयु के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 167-176 सेंटीमीटर वजन 58-62, 17 वर्ष की आयु के खिलाड़ी की ऊंचाई 172-179 सेंटीमीटर, 18 वर्ष की आयु के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 175-181 सेंटीमीटर व 65-69 किलो होना अनिवार्य है.

कबड्डी कोच विजय नेगी ने बताया कि यह ट्रायल 4 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके बाद उसकी सारी रिपोर्ट साई निदेशालय में भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब, ATM क्लोनिंग का शक

Intro:साईं होस्टल बिलासपुर में ट्रायल में देश से पहुंचे 400 खिलाड़ी
यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल सहित पंजाब के आए खिलाड़ी
कब्बडी और बॉक्सिंग के लिए लिए जा रहे ट्रायल

बिलासपुर।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर के लिए बॉक्सिंग व कबड्डी के ट्रायल देने के लिए खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला। भविष्य को आंखों में बसाकर सच करने व जीत को मुट्ठी में भरने के जुनून को लेकर बिलासपुर पहुंचे खिलाड़ियों में से कोई फौज में जाना चाहता है तो कोई भारतीय टीम में खेल कर नाम रोशन करना चाहता है। इस ट्रायल प्रक्रिया में यूपी,उत्तराखंड, हिमाचल सहित पंजाब से खिलाड़ी यहां पर पहुंचे हुए हैं। जिसके लिए यहां के कोच इन खिलाड़ियों के ट्रायल ले रहे हैं। उसके बाद यह कोच सारी रिपोर्ट साईं निदेशालय में भेजेंगे। जिसके बाद इन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।


Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉक्सिंग खेल के लिए 12 वर्ष की आयु के खिलाड़ी को ट्रायल में भाग लेने के लिए उसकी ऊंचाई 147 से 157 सेंटीमीटर, वजन 37-4 1 किलोग्राम, 13 वर्ष की आयु के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 152-162 सेंटीमीटर, वजन 41 से 45 किलो, 14 वर्ष के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 157-16 7 सेंटीमीटर वजन 47 से 51 किलो, 15 वर्ष के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 162-172 सेंटीमीटर वजन 53-57 किलो 16 वर्ष की आयु के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 167-176 सेंटीमीटर वजन 58-62, 17 वर्ष की आयु के खिलाड़ी की ऊंचाई 172-179 सेंटीमीटर, 18 वर्ष की आयु के छात्र खिलाड़ी की ऊंचाई 175-181 सेंटीमीटर व 65-69 किलो होना अनिवार्य है।

बाइट...
कब्बडी कोच...विजय नेगी


Conclusion:कबड्डी कोच विजय नेगी ने बताया कि यह ट्रायल 4 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके बाद उसकी सारी रिपोर्ट साईं निदेशालय में भेजी जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.