बिलासपुर: जिला पुलिस द्वारा नशे का अवैध धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ छेड़ी गई मुहीम में मंगलवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिलासपुर पुलिस टीम ने नशे एक युवक को हिरासत में लेकर उससे 30.50 ग्राम अफीम बरामद की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा की ने बागा के पास सरायघाटी के पास नाका लगाया हुआ था. नाके के दौरान वह हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे थे. इस दौरान बागा की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार नंबर HP11-8879 आई. जब सुरक्षा शाखा की टीम ने इस कार को रोका जैसे ही कार चालक ने कार रोकी वैसे ही उसने एकदम हड़बड़ाहट में अपनी जेब से कुछ निकाल कर अपनी सीट के नीचे फेंका.
जब कार चालक से इस बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद सुरक्षा शाखा की टीम ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो चालक की सीट के नीचे एक एक नील रंग का कैरी बैग मिला जब इस बैग की तलाशी ली तो इसके अन्दर पॉलीथीन की पांच पुड़िया बरामद हुई. जिसके अंदर अफीम थी. जब इस अफीम का वजन किया गया तो यह 30.50 ग्राम पाया गया.
सुरक्षा शाखा की टीम ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी व्यक्ति की शिनाख्त हीरा लाल गांव समत्याडी डॉ. मांगल जिला सोलन उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई. गौरतलब है कि आजकल बिलासपुर पुलिस ने नशे का अवैध धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक चला रखी है और हर दिन पुलिस की स्पेशल टीम इन लोगों को पकड़ कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- शीतलहर की चपेट में हिमाचल, ठंड से जमी अराध्य बड़ा देव कमरूनाग की पवित्र झील