बिलासपुर: राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर के खेल मैदान की जल्द ही हालत सुधरने जा रही है. 25 लाख रुपये की लागत से कॉलेज खेल मैदान को और बेहतर बनाया जाएगा.
इसके लिए कॉलेज प्रशाासन एचआइएस यानि हायर एजुकेशन ऑफ सोसायटी की ओर से इस संदर्भ में अप्रुवल भी मिल गई है. कॉलेज प्रशासन का दावा है कि इसी माह ये कार्य शुरू कर दिया जाएगा. सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
बिलासपुर कॉलेज प्राचार्य रामकृष्ण ने बताया कि कॉलेज के अन्य विकासात्मक कार्यों को गति देने के लिए कॉलेज प्रशासन कार्यरत है. कॉलेज भवन के कई स्थानों को भी सही किया जाना है, जिसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि 25 लाख की लागत से कॉलेज खेल मैदान में बाउंडरी वॉल, फेंसिंग समेत ओल्ड बास्केटबॉल खेल मैदान को सुधारा जाएगा.
लंबे समय से कॉलेज के ग्राउंड की मरम्मत नहीं हो पाई है. इन सभी दिक्कतों को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने इसका प्रपोजल भेजा था. इसके लिए अप्रुवल मिल चुकी है और जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा.
कॉलेज प्राचार्य रामकृष्ण ने बताया कि कॉलेज गेट से लेकर कॉलेज चौक तक 9 लाख रुपये की लागत से पगडंडी बनाई जाएगी, जिसमें पूरी तरह से छत होगी. बारिश के दौरान छात्रों को इसका अधिक लाभ मिलेगा. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.