बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों और स्टाफ की कमी के चलते अगले माह प्रदेश सरकार 200 डॉक्टर्स और 700 नर्सों के पदों पर भर्ती करने जा रही है. बिलापुर दौर पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री (रि.) कर्नल धनी राम शांडिल ने ये बात बताई. प्रदेश के अस्पतालों में अधिकतर एमडी के पद खाली होने के चलते विभाग का अब अस्पतालों में एमडी मेडिसिन डॉक्टर की नियुक्ति की ओर अधिक फोकस है. अगले माह इन चिकित्सकों की भर्ती होगी और जल्द ही प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में यह चिकित्सक अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे.
3 सालों से जिला अस्पताल के MD का पद खाली: बता दें कि बिलासपुर जिला अस्पताल में लगभग तीन सालों से एमडी का पद खाली चल रहा है. हालांकि कई बार अस्पताल में एमडी के ऑर्डर हुए, लेकिन कोई भी चिकित्सक यहां पर ज्वाइन नहीं कर पाया. वहीं, बता करें मौजूदा स्थिती को तो एक महीने पहले ही बिलासपुर जिला अस्पताल में सरकार द्वारा एमडी के ऑर्डर दिए गए, लेकिन अभी तक यहां डॉक्टर की ज्वाइनिंग नहीं हुई है. इस संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही कुछ दिनों के भीतर यहां डॉक्टर की ज्वाइनिंग होगी.
'जल्द भरे जाएंगे अस्पतालों में रिक्त पद': बिलासपुर दौरे पर निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को जल्द भरे जाने की भी बात कही है. इस अवसर पर उन्होंने मातृ शिशु वार्ड का दौरा कर नवजात बच्चों व माताओं को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि गायनी विभाग के चिकित्सक विशेषज्ञ ने अस्पताल में उपस्थिति दर्ज करवा दी है, जबकि एमडी भी जल्दी अस्पताल में अपनी सेवाएं देना आरंभ कर देंगे, जिसके आदेश दे दिए गए हैं.
'नर्सिंग भवन का कार्य 2 साल में होगा पूरा': शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने जिला अस्पताल बिलासपुर में लंबे समय से रुके नर्सिंग भवन के कार्य का भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इस कार्य को जल्द पूरा करने के सख्त आदेश जारी किए. जानकारी के अनुसार यह भवन आठ लाख की लागत से तैयार हो रहा है. इस नर्सिंग भवन की मंजूरी लगभग 10 साल पहले कांग्रेस की सरकार के समय हुई थी. ऐसे में बजट के अभाव के चलते यह कार्य सिरे नहीं चढ़ पाया, लेकिन अब इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री ने दिया है. उन्होंने अधिकारियों से इस कार्य का पूरा फिडबैक लिया. साथ ही अधिकारियों ने उन्हें दो साल के भीतर इस निर्माण कार्य को पूरा करके स्वास्थ्य विभाग को समर्पित करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढे़ं: बद्दी में स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश की पहली दवा परीक्षण प्रयोगशाला का किया निरीक्षण