ETV Bharat / state

जल भंडारण योजना के तहत बिलासपुर सर्किल में बनेंगे 17 चेकडैम, मिलेंगी ये सुविधाएं - 17 check dams to be built in Bilaspur

बिलासपुर सर्किल में 17 चेकडैम बनाने को लेकर प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. वन विभाग बिलासपुर सर्किल (Forest Department Bilaspur Circle) के मुख्य अरण्यपाल अनिल कुमार शर्मा ने बिलासपुर और कुनिहार डिवीजन में साइट्स फाइनल कर ली गई हैं और एस्टीमेट के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तीन दिन पहले ही कोर कमेटी की बैठक हुई है, जिसमें जल शक्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, बागवानी, बीडीओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है.

water storage scheme of forest department
बिलासपुर सर्किल में बनेंगे 17 चेकडैम
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 4:05 PM IST

बिलासपुर: जिले में वन विभाग की जलभंडारण स्कीम (water storage scheme of forest department) पशु-पक्षियों की पानी की प्यास बुझाने के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए मददगार साबित होगी. इस स्कीम के तहत बिलासपुर सर्किल में कुल 17 चेकडैम बनेंगे. इनमें से 14 चेकडैम कैंपा, 2 आईडीपी और एक जायका परियोजना के तहत तैयार किए जाएंगे. बिलासपुर और कुनिहार डिवीजन में साइट्स फाइनल कर ली गई हैं और अभी एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें अप्रूवल व फंडिंग के लिए मुख्य कार्यालय शिमला भेजा जाएगा. चेकडैम जहां बनेंगे वहां पर स्रोत से आ रहे पानी की वाटरशेड ट्रीटमेंट की जाएगी और सिल्ट डिटैंशन डैम तैयार करने की भी योजना है, ताकि साल भर पानी की उपलब्ध रहे.

वन विभाग बिलासपुर सर्किल (Forest Department Bilaspur Circle) के मुख्य अरण्यपाल अनिल कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर सर्किल में दो डिवीजन आते हैं जिनमें बिलासपुर और दूसरा कुनिहार डिवीजन शामिल हैं. इन दोनों ही डिवीजन में जलभंडारण स्कीम के तहत 17 चेकडैम बनाए जाएंगे, जिसके तहत बिलासपुर में 9 और कुनिहार में 8 बनेंगे. इसके लिए लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक चेकडैम 8 से 10 लाख लीटर पानी की क्षमता का होगा और एक डैम निर्माण पर 20 से 25 लाख रुपए की लागत आएगी.

उन्होंने बताया कि इस योजना को मूर्तरूप देने के लिए एक कोर कमेटी गठित की गई है जिसके चेयरमैन वह खुद हैं. अभी तीन दिन पहले ही कोर कमेटी की बैठक हुई है जिसमें जल शक्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, बागवानी, बीडीओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि साईट्स का चयन कर लिया गया है और जंगलों में जहां चेकडैम बनेंगे वहां पर उपलब्ध पानी का स्थानीय जनता का भी सिंचाई इत्यादि के लिए सदुपयोग कर सकेगी. इसके साथ ही जंगली जानवरों को जंगलों में ही पानी उपलब्ध होगा जिसके चलते उन्हें प्यास बुझाने के लिए रिहायशी इलाकों का रूख नहीं करना पड़ेगा.

सके अलावा चेकडैम के पानी का उपयोग फायर सीजन के दौरान जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए भी किया जा सकेगा. हालांकि अभी पानी के उपयोग को लेकर आने वाले समय में गहन चर्चा के बाद ही अगला कोई निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल चेकडैम तैयार करने के लिए एस्टीमेट बनाए जा रहे हैं और एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर फंड स्वीकृति के लिए मुख्य कार्यालय शिमला भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के 'गढ़' में घुसे कांग्रेस के पूर्व विधायक...BJP के कथित कार्यकर्ताओं ने बरसा दिए थप्पड़!

ये भी पढ़ें: मौत ने नहीं दिया संभलने का मौका, एक सेकेंड में 34 साल की परमजीत की चली गई जान

बिलासपुर: जिले में वन विभाग की जलभंडारण स्कीम (water storage scheme of forest department) पशु-पक्षियों की पानी की प्यास बुझाने के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए मददगार साबित होगी. इस स्कीम के तहत बिलासपुर सर्किल में कुल 17 चेकडैम बनेंगे. इनमें से 14 चेकडैम कैंपा, 2 आईडीपी और एक जायका परियोजना के तहत तैयार किए जाएंगे. बिलासपुर और कुनिहार डिवीजन में साइट्स फाइनल कर ली गई हैं और अभी एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें अप्रूवल व फंडिंग के लिए मुख्य कार्यालय शिमला भेजा जाएगा. चेकडैम जहां बनेंगे वहां पर स्रोत से आ रहे पानी की वाटरशेड ट्रीटमेंट की जाएगी और सिल्ट डिटैंशन डैम तैयार करने की भी योजना है, ताकि साल भर पानी की उपलब्ध रहे.

वन विभाग बिलासपुर सर्किल (Forest Department Bilaspur Circle) के मुख्य अरण्यपाल अनिल कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर सर्किल में दो डिवीजन आते हैं जिनमें बिलासपुर और दूसरा कुनिहार डिवीजन शामिल हैं. इन दोनों ही डिवीजन में जलभंडारण स्कीम के तहत 17 चेकडैम बनाए जाएंगे, जिसके तहत बिलासपुर में 9 और कुनिहार में 8 बनेंगे. इसके लिए लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक चेकडैम 8 से 10 लाख लीटर पानी की क्षमता का होगा और एक डैम निर्माण पर 20 से 25 लाख रुपए की लागत आएगी.

उन्होंने बताया कि इस योजना को मूर्तरूप देने के लिए एक कोर कमेटी गठित की गई है जिसके चेयरमैन वह खुद हैं. अभी तीन दिन पहले ही कोर कमेटी की बैठक हुई है जिसमें जल शक्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, बागवानी, बीडीओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि साईट्स का चयन कर लिया गया है और जंगलों में जहां चेकडैम बनेंगे वहां पर उपलब्ध पानी का स्थानीय जनता का भी सिंचाई इत्यादि के लिए सदुपयोग कर सकेगी. इसके साथ ही जंगली जानवरों को जंगलों में ही पानी उपलब्ध होगा जिसके चलते उन्हें प्यास बुझाने के लिए रिहायशी इलाकों का रूख नहीं करना पड़ेगा.

सके अलावा चेकडैम के पानी का उपयोग फायर सीजन के दौरान जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए भी किया जा सकेगा. हालांकि अभी पानी के उपयोग को लेकर आने वाले समय में गहन चर्चा के बाद ही अगला कोई निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल चेकडैम तैयार करने के लिए एस्टीमेट बनाए जा रहे हैं और एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर फंड स्वीकृति के लिए मुख्य कार्यालय शिमला भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के 'गढ़' में घुसे कांग्रेस के पूर्व विधायक...BJP के कथित कार्यकर्ताओं ने बरसा दिए थप्पड़!

ये भी पढ़ें: मौत ने नहीं दिया संभलने का मौका, एक सेकेंड में 34 साल की परमजीत की चली गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.