बिलासपुर: जिला में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन जिला में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते जिला में हड़कंप का माहौल है. बिलासपुर में शनिवार को कोविड-19 के कुल 11 मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं.
बता दें कि शनिवार को बिलासपुर में कोरोना के 11 मामले आए हैं. ये सभी मामले कोठीपुरा पंचायत में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से संबंधित हैं. बताया जा रहा है कि सभी पॉजिटिव लोग बाहरी राज्यों के हैं और यहां पर मजदूरी का काम करते हैं.
गौर रहे कि पहले भी इस संस्थान से कोरोना के 14 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि एम्स साइट से ही कुल 25 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. शनिवार को सामने आए इन पॉजिटिव मामलों के साथ ही जिला बिलासपुर में कोविड संक्रमितों की संख्या 99 पहुचं चुकी है, जिनमे से एक्टिव मामलों की संख्या 45 है.
सीएमओ बिलासपुर डॉ. पीसी दड़ोच ने बताया कि यह सैंपल दोबारा टेस्ट के लिए रिपीट किए गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों की उम्र 15 से 42 साल के बीच है. शनिवार को इन लोगों को डीसीसी चांदपुर रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: लापता चालक का 4 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने लगाई शिनाख्त की गुहार