ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs NZ : भारत ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को 20 साल बाद हराया, कोहली-शमी रहे जीत के हीरो

भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. भारत के लिए जीत बेहद ही खास है क्योंकि वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड को 20 साल बाद कोई मैच हराया है.

virat kohli and mohammed shami
विराट कोहली और मोहम्मद शमी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 11:04 PM IST

धर्मशाला : भारत और न्यूजीलैंड के बीच एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. भारत के यह जीत बेहद खास है क्योंकि उसने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को किसी वर्ल्ड कप मैच में हराया है. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 274 रनों के लक्ष्य को भारत ने 48 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे.

मोहम्मद शमी ने झटके 5 विकेट
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच खेल रहे भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में 10 ओवर में 54 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए. शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया. इस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

कोहली की एक ओर विराट पारी
न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 274 रन के लक्ष्य को हासिल करने में 'चेज मास्टर' विराट कोहली ने एक अहम भूमिका निभाई. कोहली ने एक ओर विराट पारी खेलते हुए भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. हालांकि, कोहली 5 रनों से अपना 49वां वनडे शतक बनाने से चूक गए, लेकिन अपनी इस पारी से उन्होंने भारत को जीत दिला दी. कोहली ने 104 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 95 रनों की शानदार पारी खेली.

टीम इंडिया बनी नंबर-1
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड को पछाड़कर नंबर-1 टीम बन गई है. भारत ने अभी तक अपने सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की है और टूर्नामेंट में वो अभी तक अजेय है. भारत का अब अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ है. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा.

ये भी पढ़ें -

धर्मशाला : भारत और न्यूजीलैंड के बीच एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. भारत के यह जीत बेहद खास है क्योंकि उसने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को किसी वर्ल्ड कप मैच में हराया है. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 274 रनों के लक्ष्य को भारत ने 48 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे.

मोहम्मद शमी ने झटके 5 विकेट
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच खेल रहे भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में 10 ओवर में 54 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए. शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया. इस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

कोहली की एक ओर विराट पारी
न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 274 रन के लक्ष्य को हासिल करने में 'चेज मास्टर' विराट कोहली ने एक अहम भूमिका निभाई. कोहली ने एक ओर विराट पारी खेलते हुए भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. हालांकि, कोहली 5 रनों से अपना 49वां वनडे शतक बनाने से चूक गए, लेकिन अपनी इस पारी से उन्होंने भारत को जीत दिला दी. कोहली ने 104 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 95 रनों की शानदार पारी खेली.

टीम इंडिया बनी नंबर-1
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड को पछाड़कर नंबर-1 टीम बन गई है. भारत ने अभी तक अपने सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की है और टूर्नामेंट में वो अभी तक अजेय है. भारत का अब अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ है. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा.

ये भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.