नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज (5 नवंबर) को अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. विराट अपना बर्थडे कोलकाता में स्पेशल तरीके से माना रहे है. वो टीम इंडिया के साथ है और उनके बर्थडे का जश्न लगातार जारी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज दोपहर होने वाले मैच के इनिंग्स ब्रेक में विराट का बर्थडे धूमधाम ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मनाया जाने वाला है. तो इससे पहले हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने वाले हैं.
शतकों के मामले में आगे हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 77 मैच बनाए हैं. विराट ने टेस्ट में 29, वनडे में 48 और टी20 में 1 शतक लगाया है. विराट दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. उनके नाम 100 शतक दर्ज है. सचिन के बाद रिकी पोंटिंग 71 शतकों के साथ तीसरे, कुमार संगकारा 63 शतकों के साथ चौथे और जैक कलिस 62 शतकों के साथ पांचवे नंबर पर मौजूद हैं.
विश्व कप क्रिकेट में सबसे ज्यााद शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर : शतक - 100
- विराट कोहली : शतक - 77
- रिकी पोंटिंग : शतक - 71
- कुमार संगकारा : शतक - 63
- जैक कालिस : शतक - 62
विराट की जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें
- विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली में ही राजकुमार शर्मा से क्रिकेट के शुरुआती गुर सीखे और साल 2008 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया.
- उन्होंने 11 दिसंबर 2017 को इटली में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी. अब उनकी एक बेटी भी है.
- ये तो आप जानते होंगे कि विराट कोहली गेंदबाजी भी कर लेते हैं. लेकिन क्या आपको बता है कि वो विकेटकीपिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में तब विकेट कीपिंग की थी जब धोनी गेंदबाजी करने आए थे. इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भी धोनी के मैदान से बाहर जाने पर भी विराट कोहली विकटकीपिंग कर चुके हैं.
- विराट कोहली ने वनडे विश्व कप 2011 में अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया था. ये शतक बांग्लादेश के खिलाफ आया था.
- विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में कभी भी नहीं उतरे हैं.
- विराट कोहली अर्जुन अवॉर्ड, पद्म श्री, खेल रत्न और आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.