धर्मशाला: क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुबह 10:30 बजे मैच शुरू होगा. अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले क्रिकेट मैच से पहले आज धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने दोपहर करीब 2:15 बजे प्रैक्टिस की. बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने Warm Up के दौरान धर्मशाला क्रिकेट मैदान की नबज को भी टटोला. धर्मशाला स्टेडियम में 7 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा. जिसको लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने आप को फिट रखने के लिए वीरवार को कड़ा अभ्यास किया.
धर्मशाला में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्राईवेट व सरकारी कड़ी सुरक्षा के बीच होटल से स्टेडियम लाया गया. प्रेक्टिस के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों में एक-दूसरे के खिलाफ खेले जाने वाले क्रिकेट मैच को लेकर भारी उत्साह देखा गया. वहीं, स्टेडियम के अंदर ही कुछ लोग बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों की फोटो लेन लगे, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण उन्हें खिलाड़ियों की फोटो नहीं लेने दी गई. वहीं, कुछ खिलाड़ियों ने स्टेडियम के अंदर जाकर पिच का भी मुआयना किया कि मैच के दौरान पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
वहीं, बात अगर सुरक्षा व्यवस्था की कि जाए तो पुलिस प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है और पुलिस के जवानों को भी उनकी ड्यूटी समझा दी गई है. धर्मशाला में क्रिकेट मैच के दौरान यातयात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा ड्रोन का भी सहारा लिया जाएगा. इसी के साथ क्रिकेट स्टेडियम के अंदर और बाहर मैचों के दौरान कड़ा पहरा रहेगा. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच को लेकर धर्मशाला स्टेडियम में 5 मैच खेले जाएंगे. जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान टीम ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में किया अभ्यास, मैच जीतने के लिए जमकर बहाया पसीना