अहमदाबाद : आईसीसी विश्व कप 2023 का इंतजार खत्म हो चुका है. आज विश्व कप का पहला मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनो टीमें इस मैच को जीतकर अपने विश्व कप अभियान की सफल शुरुआत करना चाहेगी. इंग्लैंड पर जहां अपने पिछले खिताब को बरकरार रखने की चुनौती होगी. वहीं, न्यूजीलैंड पिछले विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार को नहीं भूली होगी.
-
A rematch of the 2019 Final kicks things off at #CWC23 🏆
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Who's your pick to win the opener? 👀 pic.twitter.com/EdBOv6rDOJ
">A rematch of the 2019 Final kicks things off at #CWC23 🏆
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 5, 2023
Who's your pick to win the opener? 👀 pic.twitter.com/EdBOv6rDOJA rematch of the 2019 Final kicks things off at #CWC23 🏆
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 5, 2023
Who's your pick to win the opener? 👀 pic.twitter.com/EdBOv6rDOJ
इंग्लैंड में जॉस बटलर जो रूट, बेन स्टोक्स जैसे अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है तो वहीं, न्यूजीलैंड में डेवोन कॉन्वे. ट्रेंट बोल्ट, डेरिल मिशेल जैसे खिलाड़ी धूम मचाने के लिए तैयार हैं. केन विलियमसन की बात करें तो वह इस मैच में मौजूद नहीं रहेंगे. उनकी जगह टॉम लैथम टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे. दोनो टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच सालों के मुकाबले की बात करे तो 11 मुकाबले खेले गए. जिसमें, इंग्लैंड ने 7 मुकाबले जीते हैं हाल ही में इंग्लैंड ने 3-1 से सीरीज भी जीत दर्ज की है.
मौसम रिपोर्ट
मौसम की बात करें तो अहमदाबाद में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की उम्मीद है, रात में तापमान घट जाएगा जिसके 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है
पिच
पिच की बात करें तो अहमदाबाद में काली और लाल 11 पिचें हैं. जिस पिच पर मैच होना है वह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के अनुकूल है. पहले मैच में 300 से ज्यादा रन का स्कोर भी देखने को मिल सकता है. दोनो टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज है. हालांकि पिछले पांच मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने यहां 74 में से 53 विकेट हासिल किए हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 26 मुकाबले हुए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैच जीते हैं और 12 हारे हैं.
-
Jos Buttler with his eyes on the coveted prize 🏆👀#CWC23 pic.twitter.com/O4ejZmdxO3
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Jos Buttler with his eyes on the coveted prize 🏆👀#CWC23 pic.twitter.com/O4ejZmdxO3
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 5, 2023Jos Buttler with his eyes on the coveted prize 🏆👀#CWC23 pic.twitter.com/O4ejZmdxO3
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 5, 2023
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, रीस टॉपले, मार्क वुड, आदिल राशिद
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन :
विल यंग, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट