ETV Bharat / international

यूक्रेन में 11 दिनों की जंग के बाद रूसी फौज का यूक्रेन में सीजफायर की घोषणा - French President Emmanuel Macron Russia ceasefire

यूक्रेन में 11 दिनों के युद्ध के बाद रूस की सेना ने सीजफायर की घोषणा की है. समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति की अपील पर रूस की सेना ने संघर्ष विराम का ऐलान किया है.

putin macron
पुतिन मैक्रों
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 11:47 AM IST

Updated : Mar 7, 2022, 1:50 PM IST

कीव / मॉस्को / नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन शुरू हुआ था. 11 दिनों की भयानक गोलाबारी के बाद युद्ध के 12वें दिन रूस की सेना ने यूक्रेन के साथ संघर्षविराम का ऐलान किया है. बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कई हजार रूसी लोगों के मारे जाने का दावा किया है.

समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक सीजफायर 7 बजे शाम (ग्रीनवीच मैनुअल टाइम) से शुरू होगा. रूसी सेना का सीजफायर भारतीय समयानुसार आठ मार्च को रात 12.30 बजे से प्रभावी होगा. समाचार एजेंसी एएनआई ने स्पूतनिक के हवाले से बताया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएस मैक्रों की अपील पर रूसी फौज ने सीजफायर की घोषणा की (French President Emmanuel Macron Russia ceasefire) है.

खबर के मुताबिक रूस के सशस्त्र बलों ने यूक्रेन की राजधानी कीव (Kiev ceasefire), मारियुपोल (Mariupol), खार्किव (Kharkiv), सूमी (Sumi Ceasefire) के निवासियों के लिए युद्धविराम की घोषणा की. शहर छोड़ने के लिए दिया गया समय सुबह 10:00 बजे (07:00 GMT) प्रभावी होगा. स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यूक्रेन में मानवीय प्रतिक्रिया के लिए अंतर-विभागीय समन्वय मुख्यालय का हवाला दिया.

इन चार शहरों में युद्धविराम
प्रतिक्रिया केंद्र ने एक बयान में कहा, विनाशकारी मानवीय स्थिति और कीव, खार्किव, सूमी और मारियुपोल शहरों में मानवीय संकट गहराने के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके फ्रांसिसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों के बीच बात हुई. बयान में कहा गया कि रूसी राष्ट्रपति के व्यक्तिगत अनुरोध पर, रूसी सशस्त्र बलों ने मानवीय उद्देश्यों के लिए युद्धविराम की घोषणा की. सात मार्च, 2022 के पूर्वाह्न 10 बजे से मानवीय कॉरिडोर खोला जाएगा.'

रूस की गलती जैसे आरोप बेकार और अर्थहीन
स्पूतनिक समाचार एजेंसी के बयान में कहा गया, युद्धविराम के दौरान, रूस ड्रोन की मदद से यूक्रेन के शहरों से वहां रहने वाले लोगों की निकासी को नियंत्रित (russia to control evacuation from ukraine) करेगा. मुख्यालय ने कहा, हम चेतावनी देते हैं कि यूक्रेन की ओर से एक बार फिर रूस और पूरी सभ्य दुनिया को धोखा देने के लिए मानवीय अभियान को बाधित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. बयान में कहा गया, कथित तौर पर रूस की गलती के कारण मानवीय अभियान में अड़चन की बातें बेकार और अर्थहीन हैं.

यह खबरें भी पढ़ें-

यूक्रेन नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करे
अंतर-विभागीय समन्वय मुख्यालय के अनुसार, यह जानकारी मीडिया सहित सभी उपलब्ध सूचना संसाधनों के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र, OSCE, आईसीआरसी और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों की संबंधित संरचनाओं को भी दी गई है. स्पूतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने मांग की है कि यूक्रेनी पक्ष उपर्युक्त दिशाओं में मानवीय गलियारों के निर्माण के लिए सभी शर्तों को सख्ती से पूरा करे. रूस ने कहा है कि नागरिकों और विदेशी नागरिकों की संगठित वापसी यूक्रेन को सुनिश्चित करनी होगी.

(एएनआई)

कीव / मॉस्को / नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन शुरू हुआ था. 11 दिनों की भयानक गोलाबारी के बाद युद्ध के 12वें दिन रूस की सेना ने यूक्रेन के साथ संघर्षविराम का ऐलान किया है. बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कई हजार रूसी लोगों के मारे जाने का दावा किया है.

समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक सीजफायर 7 बजे शाम (ग्रीनवीच मैनुअल टाइम) से शुरू होगा. रूसी सेना का सीजफायर भारतीय समयानुसार आठ मार्च को रात 12.30 बजे से प्रभावी होगा. समाचार एजेंसी एएनआई ने स्पूतनिक के हवाले से बताया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएस मैक्रों की अपील पर रूसी फौज ने सीजफायर की घोषणा की (French President Emmanuel Macron Russia ceasefire) है.

खबर के मुताबिक रूस के सशस्त्र बलों ने यूक्रेन की राजधानी कीव (Kiev ceasefire), मारियुपोल (Mariupol), खार्किव (Kharkiv), सूमी (Sumi Ceasefire) के निवासियों के लिए युद्धविराम की घोषणा की. शहर छोड़ने के लिए दिया गया समय सुबह 10:00 बजे (07:00 GMT) प्रभावी होगा. स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यूक्रेन में मानवीय प्रतिक्रिया के लिए अंतर-विभागीय समन्वय मुख्यालय का हवाला दिया.

इन चार शहरों में युद्धविराम
प्रतिक्रिया केंद्र ने एक बयान में कहा, विनाशकारी मानवीय स्थिति और कीव, खार्किव, सूमी और मारियुपोल शहरों में मानवीय संकट गहराने के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके फ्रांसिसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों के बीच बात हुई. बयान में कहा गया कि रूसी राष्ट्रपति के व्यक्तिगत अनुरोध पर, रूसी सशस्त्र बलों ने मानवीय उद्देश्यों के लिए युद्धविराम की घोषणा की. सात मार्च, 2022 के पूर्वाह्न 10 बजे से मानवीय कॉरिडोर खोला जाएगा.'

रूस की गलती जैसे आरोप बेकार और अर्थहीन
स्पूतनिक समाचार एजेंसी के बयान में कहा गया, युद्धविराम के दौरान, रूस ड्रोन की मदद से यूक्रेन के शहरों से वहां रहने वाले लोगों की निकासी को नियंत्रित (russia to control evacuation from ukraine) करेगा. मुख्यालय ने कहा, हम चेतावनी देते हैं कि यूक्रेन की ओर से एक बार फिर रूस और पूरी सभ्य दुनिया को धोखा देने के लिए मानवीय अभियान को बाधित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. बयान में कहा गया, कथित तौर पर रूस की गलती के कारण मानवीय अभियान में अड़चन की बातें बेकार और अर्थहीन हैं.

यह खबरें भी पढ़ें-

यूक्रेन नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करे
अंतर-विभागीय समन्वय मुख्यालय के अनुसार, यह जानकारी मीडिया सहित सभी उपलब्ध सूचना संसाधनों के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र, OSCE, आईसीआरसी और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों की संबंधित संरचनाओं को भी दी गई है. स्पूतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने मांग की है कि यूक्रेनी पक्ष उपर्युक्त दिशाओं में मानवीय गलियारों के निर्माण के लिए सभी शर्तों को सख्ती से पूरा करे. रूस ने कहा है कि नागरिकों और विदेशी नागरिकों की संगठित वापसी यूक्रेन को सुनिश्चित करनी होगी.

(एएनआई)

Last Updated : Mar 7, 2022, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.