ETV Bharat / headlines

ऊना के लोअर भंजाल और सलोह पंचायत के कुछ वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, आदेश जारी

जिला ऊना के गगरेट उपमंडल की ग्राम पंचायत लोअर भंजाल के वार्ड नंबर पांच और हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत सलोह के वार्ड नंबर तीन में ज्यादातर क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में बीते रविवार को कोरोना संक्रमितों के दो मामले सामने आने के बाद ये आदेश जारी किये गए हैं.

corona cases in una
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 3:06 PM IST

ऊना: जिला के गगरेट उपमंडल की ग्राम पंचायत लोअर भंजाल के वार्ड नंबर पांच और हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत सलोह के वार्ड नंबर तीन में कोरोना पॉजिटिव मामले आने पर संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिला उपायुक्त संदीप कुमार ने इस बाबत प्रशासन को आदेश जारी कर दिए गए हैं.

जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं. ग्राम पंचायत सलोह के वार्ड नंबर तीन में टिप्पल आईटी की कंस्ट्रक्शन साइट को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

इसके अलावा ग्राम पंचायत लोअर भंजाल के वार्ड नंबर पांच में मुबारिकपुर-तलवाड़ा हाईवे के दाईं ओर बंसल फर्नीचर हाउस से हरनाम के घर तक के क्षेत्र और बाईं ओर दिनेश जनरल स्टोर से हरमेश आटा चक्की तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि बाकि क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है.

डीसी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में 12 जुलाई से तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी. ऐसे क्षेत्रों में जरूरी चीजों की सप्लाई की जिम्मेदारी प्रशासन की बनती है.

बता दें कि बीते रविवार को जिला के गोंदपुर जयचंद व भंजाल में फैक्ट्रियों में कार्य कर रहे दो श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से एक की ट्रैवल हिस्ट्री लुधियाना है, जबकि दूसरे श्रमिक की ग्वालियर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- इस पौधे पर एक साथ लगते हैं 'प्याज' और मसाले, बीमारियों से भी रखता है दूर

ऊना: जिला के गगरेट उपमंडल की ग्राम पंचायत लोअर भंजाल के वार्ड नंबर पांच और हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत सलोह के वार्ड नंबर तीन में कोरोना पॉजिटिव मामले आने पर संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिला उपायुक्त संदीप कुमार ने इस बाबत प्रशासन को आदेश जारी कर दिए गए हैं.

जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं. ग्राम पंचायत सलोह के वार्ड नंबर तीन में टिप्पल आईटी की कंस्ट्रक्शन साइट को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

इसके अलावा ग्राम पंचायत लोअर भंजाल के वार्ड नंबर पांच में मुबारिकपुर-तलवाड़ा हाईवे के दाईं ओर बंसल फर्नीचर हाउस से हरनाम के घर तक के क्षेत्र और बाईं ओर दिनेश जनरल स्टोर से हरमेश आटा चक्की तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि बाकि क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है.

डीसी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में 12 जुलाई से तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी. ऐसे क्षेत्रों में जरूरी चीजों की सप्लाई की जिम्मेदारी प्रशासन की बनती है.

बता दें कि बीते रविवार को जिला के गोंदपुर जयचंद व भंजाल में फैक्ट्रियों में कार्य कर रहे दो श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से एक की ट्रैवल हिस्ट्री लुधियाना है, जबकि दूसरे श्रमिक की ग्वालियर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- इस पौधे पर एक साथ लगते हैं 'प्याज' और मसाले, बीमारियों से भी रखता है दूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.