ऊना: पुलिस चौकी मैहतपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सुदीश देर रात मैहतपुर चौकी के सामने से जा रहा था. युवक वहां, पर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. वहीं, से लौटते समय रास्ते में सुदीश को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद ही सुदीश की मौत हो गयी. वहीं, अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
एएसपी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.