ऊनाः जिला ऊना में नगर पंचायत गगरेट के वार्ड 4 और ग्राम पंचायत ओयल के वार्ड 7 में फिर कोई कोरोना संक्रमित मामला सामने नहीं आने पर इन क्षेत्रों को कोरोना वायरस हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है.
डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित रोगी के संपर्क में आए सभी लोगों की निगरानी और टेस्ट करने के बाद इस इलाके में कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है. इसलिए इस क्षेत्र को कोरोना हॉटस्पॉट की सूची से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. यहां पर 31 जुलाई से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. जबकि एक्टिव केस फाइंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों के समय तक जारी रहेगी.
डीसी ऊना ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को बार-बार धोना, मास्क लगाना के नियमों का सख्ती से पालन करते रहें और इस तरह खुद को और दुसरों को सुरक्षित रखने में सहयोग करें.
वहीं. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,506 पहुंच चुकी है. इनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 1090 है. जबकि 1387 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. हिमाचल में अब तक कुल 1,42,618 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,38,881 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है. 1231 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.
ये भी पढ़ें- COVID-19: प्रदेश सचिवालय के कर्मचारियों का प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग
ये भी पढ़ें- रामलाल ठाकुर ने मोदी सरकार की विदेश नीति को बताया असफल, बोले: चीन को आने वाली सरकारें देंगी जवाब