ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसी बीच स्थानीय लोगों ने बताया कि खड्ड ने अपना रास्ता बदल दिया था, जिसकी वजह से लोगों के खेतों में पानी घुस गया और फसल तबाह हो गई.
ग्रामीण विकाम मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ईसपुर का दौरा भी किया. स्थानीय लोगों ने मंत्री वीरेंद्र कंवर को बताया कि जहां पर फसल लगाई थी, वहां पर खड्ड की रेत घुस गई है, जिससे लगभग 50 हेक्टेयर भूमि पर लगी फसल को नुकसान हुआ है. इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्री सलोह गए और यहां भी नुकसान के बारे में लोगों से बातचीत की.
स्थानीय निवासियों ने उन्हें बताया कि कई घरों में पानी घुस गया है और घरों की बाउंड्री वॉल टूट गई है, जिससे कई मकानों को नुकसान हुआ है. लोगों ने फौरी राहत देने की अपील की है. जिसपर ग्रामीण विकास मंत्री ने अधिकारियों को फौरी राहत प्रदान करने के निर्देश दिए.
साथ ही उन्होंने नुकसान का सही आंकलन करने के निर्देश भी दिए, ताकि प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद मिल सके. इसी बीच उनके साथ डीसी ऊना संदीप कुमार व एसडीम हरोली गौरव चौधरी मौजूद रहे.