ETV Bharat / city

89.29 करोड़ की लागत से कुटलैहड़ की 4 सड़कें होंगी अपग्रेडः वीरेंद्र कंवर

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 8:15 PM IST

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को ऊना की कोहडरा-जोल संपर्क सड़क का भूमि पूजन किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि 89.29 करोड़ रुपये की लागत से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कें अपग्रेड होंगी, जिससे क्षेत्र में विकास को नए आयाम मिलेगें.

वीरेंद्र कंवर, पंचायती राज मंत्री.
वीरेंद्र कंवर, पंचायती राज मंत्री.

ऊना: प्रदेश पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को अनुसूचित जाति उप योजना के तहत 78 लाख रुपये की लागत से बनने वाली कोहडरा-जोल संपर्क सड़क का भूमि पूजन किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि 89.29 करोड़ रुपये की लागत से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कें अपग्रेड करने का प्रस्ताव है.

पंचायती राज मंत्री ने बताया कि 11.58 करोड़ की लागत से लठियाणी-कोहडरा-तलाई रोड, 22.14 करोड़ की लागत से बंगाणा-शांतला-कामलू रोड, 39.25 करोड़ की लागत से थानाकलां-मंदली-भाखड़ा और 16.30 करोड़ की लागत से हटली-तल्पी मेजर डिस्ट्रिक रोड बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. कंवर ने कहा कि इन चार सड़कों के अपग्रेड होने से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विकास को नए आयाम मिलेगें.

'कुटलैहड़ में बिछ रहा सड़कों का जाल'

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में हर गांव तक एंबुलेंस योग्य रास्ते बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लठियाणी-मंदली पुल की डीपीआर बनाने के लिए टेंडर हो चुका है और जल्द ही डीपीआर तैयार कर ली जाएगी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से केंद्र सरकार ने इसके लिए बजट का प्रावधान भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऊना-मंदली एनएच को चौड़ा करने का कार्य प्रगति पर है. वहीं, जगह-जगह पर आधुनिक शौचालय और रेन शैल्टर बनाए जाएंगे.

कोरोना से एहतियात बरतने की अपील

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि इस समय देश कोरोना महामारी से गुजर रहा है, इसलिए हर व्यक्ति मास्क और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखे. अपने स्मार्ट फोन पर सभी अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके उसे क्रियाशील रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए पौष्टिक आहार लें और व्यक्तिगत स्वच्छता के अलावा अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाए रखें. उन्होंने कहा कि बेवजह अपने मुंह, नाक व कान को न छुएं और अगर सर्दी, खांसी, बुखार या फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थय केंद्र में संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: 2 दिन के लिए HC बंद रखने का फैसला, कोरोना मरीज ने परिसर में किया था प्रवेश

ऊना: प्रदेश पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को अनुसूचित जाति उप योजना के तहत 78 लाख रुपये की लागत से बनने वाली कोहडरा-जोल संपर्क सड़क का भूमि पूजन किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि 89.29 करोड़ रुपये की लागत से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कें अपग्रेड करने का प्रस्ताव है.

पंचायती राज मंत्री ने बताया कि 11.58 करोड़ की लागत से लठियाणी-कोहडरा-तलाई रोड, 22.14 करोड़ की लागत से बंगाणा-शांतला-कामलू रोड, 39.25 करोड़ की लागत से थानाकलां-मंदली-भाखड़ा और 16.30 करोड़ की लागत से हटली-तल्पी मेजर डिस्ट्रिक रोड बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. कंवर ने कहा कि इन चार सड़कों के अपग्रेड होने से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विकास को नए आयाम मिलेगें.

'कुटलैहड़ में बिछ रहा सड़कों का जाल'

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में हर गांव तक एंबुलेंस योग्य रास्ते बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लठियाणी-मंदली पुल की डीपीआर बनाने के लिए टेंडर हो चुका है और जल्द ही डीपीआर तैयार कर ली जाएगी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से केंद्र सरकार ने इसके लिए बजट का प्रावधान भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऊना-मंदली एनएच को चौड़ा करने का कार्य प्रगति पर है. वहीं, जगह-जगह पर आधुनिक शौचालय और रेन शैल्टर बनाए जाएंगे.

कोरोना से एहतियात बरतने की अपील

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि इस समय देश कोरोना महामारी से गुजर रहा है, इसलिए हर व्यक्ति मास्क और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखे. अपने स्मार्ट फोन पर सभी अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके उसे क्रियाशील रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए पौष्टिक आहार लें और व्यक्तिगत स्वच्छता के अलावा अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाए रखें. उन्होंने कहा कि बेवजह अपने मुंह, नाक व कान को न छुएं और अगर सर्दी, खांसी, बुखार या फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थय केंद्र में संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: 2 दिन के लिए HC बंद रखने का फैसला, कोरोना मरीज ने परिसर में किया था प्रवेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.