ETV Bharat / city

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए दी जाएंगी कुछ दुकानें

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कंवर रविवार को झलेड़ा में एक निजी फेडरेशन के वार्षिक कार्यक्रम में पहुंचे. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि इस बारे में बड़ी कंपनियों से भी बातचीत की जाएगी.

nurag thakur self help group program
nurag thakur self help group program
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 11:52 PM IST

ऊनाः केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर रविवार को झलेड़ा में एक निजी फेडरेशन के वार्षिक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिला के स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए मां चिंतपूर्णी मंदिर के परिसर में भी कुछ दुकानें प्रदान की जाएंगी ताकि वहां पर वे अपने सामान को बिक्री के लिए उपलब्ध करवा सकें और अपनी आय बढ़ा सकें.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि इस बारे में बड़ी कंपनियों से भी बातचीत की जाएगी. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती दवाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं और इन जन औषधि केंद्रों पर एक रुपये का सेटेनरी पैड भी मिलता है. महिलाओं को इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए ताकि व्यक्तिगत स्वच्छता को अपनाकर वह बीमारियों से बच सकें.

अनुराग ने कहा कि केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरु की तो मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमकेयर योजना शुरू की है. इन दोनों योजनाओं के माध्यम से 5 लाख रुपये का निशुल्क इलाज प्रदान किया जाता है. उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के लिए 31 मार्च तक लोकमित्र केंद्र पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

वहीं, वीरेंद्र कंवर ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से महिलाओं के सशक्तिकरण की नींव मजबूत हुई है. महिलाओं को छोटी-छोटी धन राशि की जरुरत होती है जो फेडरेशन के माध्यम से ऋण के तौर पर उन्हें मिलती है. इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कंवर द्वारा सशक्त महिला सम्मान प्रदान किए गए और 40 मेधावी बेटियों को स्कूल बैग व स्टेशनरी प्रदान की गई.

ये भी पढ़ें: मिसाल: आकाशवाणी पर 60 सालों से गूंज रही 'हिमाचली लता मंगेशकर' बसंती देवी की आवाज

ऊनाः केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर रविवार को झलेड़ा में एक निजी फेडरेशन के वार्षिक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिला के स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए मां चिंतपूर्णी मंदिर के परिसर में भी कुछ दुकानें प्रदान की जाएंगी ताकि वहां पर वे अपने सामान को बिक्री के लिए उपलब्ध करवा सकें और अपनी आय बढ़ा सकें.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि इस बारे में बड़ी कंपनियों से भी बातचीत की जाएगी. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती दवाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं और इन जन औषधि केंद्रों पर एक रुपये का सेटेनरी पैड भी मिलता है. महिलाओं को इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए ताकि व्यक्तिगत स्वच्छता को अपनाकर वह बीमारियों से बच सकें.

अनुराग ने कहा कि केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरु की तो मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमकेयर योजना शुरू की है. इन दोनों योजनाओं के माध्यम से 5 लाख रुपये का निशुल्क इलाज प्रदान किया जाता है. उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के लिए 31 मार्च तक लोकमित्र केंद्र पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

वहीं, वीरेंद्र कंवर ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से महिलाओं के सशक्तिकरण की नींव मजबूत हुई है. महिलाओं को छोटी-छोटी धन राशि की जरुरत होती है जो फेडरेशन के माध्यम से ऋण के तौर पर उन्हें मिलती है. इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कंवर द्वारा सशक्त महिला सम्मान प्रदान किए गए और 40 मेधावी बेटियों को स्कूल बैग व स्टेशनरी प्रदान की गई.

ये भी पढ़ें: मिसाल: आकाशवाणी पर 60 सालों से गूंज रही 'हिमाचली लता मंगेशकर' बसंती देवी की आवाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.