ऊना: कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर हरोली के पूर्व विधायक जयकिशन के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. दिवंगत जयकिशन के घर पहुंचे ही वीरेंद्र कंवर भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.
कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शोक संतप्त परिवार के साथ संवेदनाएं प्रकट करते हुए पंडित जय कृष्ण शर्मा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जय किशन शर्मा के निधन से पार्टी और हरोली वासियों को भारी क्षति पहुंची है. इस क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती.
बता दें कि पंडित जयकिशन का कुछ दिन पहले लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. स्वर्गीय जयकिशन बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और हरोली से विधायक रह चुके हैं.