ETV Bharat / city

ऊना में जमकर उड़ी सरकारी आदेशों की धज्जियां, प्रतिबंध के बावजूद हो रहे सामूहिक भोज

प्रतिबंध के बावजूद ऊना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक भोज का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर पहुंची फ्लाइंग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उन्होंने भी सिर्फ औपचारिकता ही निभाई.

una marrige
फोेटो
author img

By

Published : May 2, 2021, 2:17 PM IST

कोटला/ऊना: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश में सामूहिक कार्यक्रमों पर बंदिशों के बाद भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि लोग प्रतिबंधों के बावजूद अपने घरों में सामूहिक भोज का आयोजन कर रहे हैं, यह मामला ऊना जिला मुख्यालय के कोटला खुर्द गांव में सामने आया है.

सरकार के आदेशों के बाद भी हो रही मनमानी

प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने 1 मई से शादी-समारोहों में सिर्फ 20 लोग भाग ले सकते हैं जबकि सामूहिक भोज पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसके बाद भी कोटला खुर्द में चल रहे एक शादी-समारोह में न सिर्फ लोगों की भीड़ का जमावड़ा लगा था. बल्कि सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था. मौके पर पहुंची फ्लाइंग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उन्होंने भी सिर्फ औपचारिकता ही निभाई. हालांकि जब शादी समारोह में मीडिया के लोग पहुंचे तो आयोजनकर्ताओं ने सामूहिक भोज में बुलाए हुए मेहमानों को टेंट से भगाना शुरू कर दिया.

वीडियो

मौके पर पहुंचे फ्लाइंग स्क्वायड के सदस्यों ने नहीं की कार्रवाई

मौके पर पहुंचे फ्लाइंग स्क्वायड के सदस्य राजिंद्र कौशल का कहना था कि जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक सामूहिक भोज पर प्रतिबंध 1 मई के बाद लागू किया जाएगा, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में सिर्फ 20 लोग ही मौजूद थे.

इस कार्यक्रम को लेकर जब पंचायत की प्रधान ममता शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजकों को सुबह ही पंचायत ने नोटिस जारी करके सामूहिक भोज का आयोजन न करने की हिदायत जारी की थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ी शीतलहर, केलांग में पारा -19 डिग्री तक पहुंचा

कोटला/ऊना: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश में सामूहिक कार्यक्रमों पर बंदिशों के बाद भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि लोग प्रतिबंधों के बावजूद अपने घरों में सामूहिक भोज का आयोजन कर रहे हैं, यह मामला ऊना जिला मुख्यालय के कोटला खुर्द गांव में सामने आया है.

सरकार के आदेशों के बाद भी हो रही मनमानी

प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने 1 मई से शादी-समारोहों में सिर्फ 20 लोग भाग ले सकते हैं जबकि सामूहिक भोज पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसके बाद भी कोटला खुर्द में चल रहे एक शादी-समारोह में न सिर्फ लोगों की भीड़ का जमावड़ा लगा था. बल्कि सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था. मौके पर पहुंची फ्लाइंग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उन्होंने भी सिर्फ औपचारिकता ही निभाई. हालांकि जब शादी समारोह में मीडिया के लोग पहुंचे तो आयोजनकर्ताओं ने सामूहिक भोज में बुलाए हुए मेहमानों को टेंट से भगाना शुरू कर दिया.

वीडियो

मौके पर पहुंचे फ्लाइंग स्क्वायड के सदस्यों ने नहीं की कार्रवाई

मौके पर पहुंचे फ्लाइंग स्क्वायड के सदस्य राजिंद्र कौशल का कहना था कि जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक सामूहिक भोज पर प्रतिबंध 1 मई के बाद लागू किया जाएगा, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में सिर्फ 20 लोग ही मौजूद थे.

इस कार्यक्रम को लेकर जब पंचायत की प्रधान ममता शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजकों को सुबह ही पंचायत ने नोटिस जारी करके सामूहिक भोज का आयोजन न करने की हिदायत जारी की थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ी शीतलहर, केलांग में पारा -19 डिग्री तक पहुंचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.