ETV Bharat / city

ऊपरी इलाकों में ठंडक, लेकिन ऊना में भीषण गर्मी, 44 के पार पहुंचा तापमान - ऊना में भीषण गर्मी

पिछले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस की छलांग लगा चुका है. मौसम विभाग के अनुसार जिले के पहाड़ी इलाकों में आने वाले 2 दिनों में अंधड़ या बारिश होने की संभावना जताई गई है, लेकिन मैदानी इलाकों में गर्मी का क्रम लगातार जारी रहने की संभावना है. जिसके चलते जिला मुख्यालय और इसके साथ साथ तमाम मैदानी इलाके आने वाले दिनों में भीषण गर्मी की चपेट में आने वाले हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार देर शाम जिले में अंधड़ तो चला, लेकिन गर्म हवाओं के कारण लोग काफी मुश्किलों में दिखें.

una weather update
फोटो.
author img

By

Published : May 16, 2022, 8:30 PM IST

ऊना: जिला ऊना में लगातार बढ़ रही गर्मी जनजीवन को व्यापक रूप से प्रभावित कर रही है. हालत यह है कि मई माह में ही जहां एक तरफ अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर चुका है. वहीं, दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि जारी है. पिछले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस की छलांग लगा चुका है. मौसम विभाग के अनुसार जिले के पहाड़ी इलाकों में आने वाले 2 दिनों में अंधड़ या बारिश होने की संभावना जताई गई है, लेकिन मैदानी इलाकों में गर्मी का क्रम लगातार जारी रहने की संभावना है. जिसके चलते जिला मुख्यालय और इसके साथ साथ तमाम मैदानी इलाके आने वाले दिनों में भीषण गर्मी की चपेट में आने वाले हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार देर शाम जिले में अंधड़ तो चला, लेकिन गर्म हवाओं के कारण लोग काफी मुश्किलों में दिखें.

जिले भर में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. तापमान के अधिकतम और न्यूनतम आंकड़े अप्रत्याशित ऊंचाई को छू रहे हैं, जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. हालत यह है कि दिन के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. गर्मी से बचने के लिए जिलावासी प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार मुंह ढक कर बाहर निकल रहे हैं. वहीं, बाजार में जूस बार लगातार हाउसफुल देखे जा रहे हैं. सोमवार को जिला में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान भी पीछे नहीं है. सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 3 दिनों के आंकड़े पर नजर आए तो शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 44 डिग्री सेल्सियस सोमवार को 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जिले में शनिवार को न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो रविवार को इसका आंकड़ा 21.5 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, सोमवार सुबह इस आंकड़े में उस वक्त अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी गई जब जिले का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वीडियो.

जिले में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा हमेशा बरसात के मौसम में पार करता रहा है, लेकिन इस बार गर्मी के मौसम में आए इस औचक बदलाव से लोग भी खासी समस्याओं से जूझते दिखाई दे रहे हैं. दिन के समय सड़कों से लेकर बाजारों तक लगातार सन्नाटा रहने के चलते कारोबार भी ठप होकर रह गया है. दुकानदार रोज सुबह अच्छा कारोबार होने की उम्मीद में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलते हैं, लेकिन देर रात तक ग्राहकों की अनुपस्थिति कारोबार को लगातार चिंताओं के घेरे में डाल रही है. जिला मुख्यालय के कारोबारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार गर्मी समय से पहले आई है. वहीं, रफ्तार भी जल्दी पकड़ने के चलते लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग के विशेषज्ञ विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि जिला में आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी का प्रकोप और भी बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि जिला के पहाड़ी इलाकों में 2 दिनों के भीतर अंधड़ चलने या बारिश होने की संभावना है, लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम पूरी तरह साफ बना रहेगा.

ऊना: जिला ऊना में लगातार बढ़ रही गर्मी जनजीवन को व्यापक रूप से प्रभावित कर रही है. हालत यह है कि मई माह में ही जहां एक तरफ अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर चुका है. वहीं, दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि जारी है. पिछले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस की छलांग लगा चुका है. मौसम विभाग के अनुसार जिले के पहाड़ी इलाकों में आने वाले 2 दिनों में अंधड़ या बारिश होने की संभावना जताई गई है, लेकिन मैदानी इलाकों में गर्मी का क्रम लगातार जारी रहने की संभावना है. जिसके चलते जिला मुख्यालय और इसके साथ साथ तमाम मैदानी इलाके आने वाले दिनों में भीषण गर्मी की चपेट में आने वाले हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार देर शाम जिले में अंधड़ तो चला, लेकिन गर्म हवाओं के कारण लोग काफी मुश्किलों में दिखें.

जिले भर में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. तापमान के अधिकतम और न्यूनतम आंकड़े अप्रत्याशित ऊंचाई को छू रहे हैं, जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. हालत यह है कि दिन के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. गर्मी से बचने के लिए जिलावासी प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार मुंह ढक कर बाहर निकल रहे हैं. वहीं, बाजार में जूस बार लगातार हाउसफुल देखे जा रहे हैं. सोमवार को जिला में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान भी पीछे नहीं है. सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 3 दिनों के आंकड़े पर नजर आए तो शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 44 डिग्री सेल्सियस सोमवार को 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जिले में शनिवार को न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो रविवार को इसका आंकड़ा 21.5 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, सोमवार सुबह इस आंकड़े में उस वक्त अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी गई जब जिले का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वीडियो.

जिले में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा हमेशा बरसात के मौसम में पार करता रहा है, लेकिन इस बार गर्मी के मौसम में आए इस औचक बदलाव से लोग भी खासी समस्याओं से जूझते दिखाई दे रहे हैं. दिन के समय सड़कों से लेकर बाजारों तक लगातार सन्नाटा रहने के चलते कारोबार भी ठप होकर रह गया है. दुकानदार रोज सुबह अच्छा कारोबार होने की उम्मीद में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलते हैं, लेकिन देर रात तक ग्राहकों की अनुपस्थिति कारोबार को लगातार चिंताओं के घेरे में डाल रही है. जिला मुख्यालय के कारोबारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार गर्मी समय से पहले आई है. वहीं, रफ्तार भी जल्दी पकड़ने के चलते लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग के विशेषज्ञ विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि जिला में आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी का प्रकोप और भी बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि जिला के पहाड़ी इलाकों में 2 दिनों के भीतर अंधड़ चलने या बारिश होने की संभावना है, लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम पूरी तरह साफ बना रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.