ETV Bharat / city

फेक करेंसी मामले में पंजाब के 3 जगहों पर ऊना पुलिस की दबिश, मिल सकते हैं कई अहम सुराग - ऊना

फेक करेंसी मामले में पंजाब में दबिश देने पहुंची ऊना पुलिस. सूत्रों की माने तो पुलिस के हाथ लगे हैं कुछ अहम सुराग. 5 दिनों की रिमांड पर हैं चार आरोपी.

फेक करेंसी मामले में पंजाब के 3 जगहों पर ऊना पुलिस की दबिश
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 10:02 AM IST

ऊना: जाली करेंसी मामले में चिंतपूर्णी पुलिस ने मंगलवार को पंजाब में तीन स्थानों पर दबिश दी है. पुलिस की टीमें पंजाब के विभिन्न शहरों में इस रैकेट से जुड़े लोगों का पता लगाने में जुटी हुई हैं.

4 arrested with fake currency in una
फेक करेंसी मामले में पंजाब के 3 जगहों पर ऊना पुलिस की दबिश
आपको बता दें कि 3 मार्च को पुलिस ने मां चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए आए पंजाब के चार लोगों को 57,700 रुपये के नकली नोटों के साथ पकड़ा था. पुलिस ने सोमवार को इन चारों आरोपियों को कोर्ट पेश किया था. कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

सुत्रों की माने तो फेक करेंसी मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं. जिसके आधार पर पुलिस टीम पंजाब के तीन स्थानों पर दबिश देने के लिए रवाना हुई है.

थाना इंचार्ज जगवीर सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपियों ने कहां पर नकली नोट बनाए थे. जाली करेंसी को बनाने के लिए किन उपकरणों का इस्तेमाल किया था. अगर पुलिस के हाथ ऐसी मशीनरी लगती है तो उसे पुख्ता सुबूत के तौर पर कोर्ट में पेश कर सकती है.

इससे पहले भी पकड़ी जा चुकी है जाली नोट की खेप
बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बगस्याड में फेक करेंसी के मामले में हरियाणा के युवकों को गिरफ्तार किया था. युवकों ने ये फेक करेंसी से मलाणा में चरस खरीदी थी. इसका खुलासा तब हुआ था जब 26 अप्रैल 2018 को एक आरोपी बैंक में 1.10 हजार रुपये के नकली नोट जमा करवाने बैंक पहुंचा था.

undefined

इसके साथ ही मंडी शहर के एक व्यापारी को भी प्रिंटर समेत फेक करेंसी बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. फेक करेंसी से जुड़ा मामला मार्च 2017 सामने आया था, इस मामले में शिमला पुलिस ने करीब 2 लाख 500 और 2000 की जाली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था.

ऊना: जाली करेंसी मामले में चिंतपूर्णी पुलिस ने मंगलवार को पंजाब में तीन स्थानों पर दबिश दी है. पुलिस की टीमें पंजाब के विभिन्न शहरों में इस रैकेट से जुड़े लोगों का पता लगाने में जुटी हुई हैं.

4 arrested with fake currency in una
फेक करेंसी मामले में पंजाब के 3 जगहों पर ऊना पुलिस की दबिश
आपको बता दें कि 3 मार्च को पुलिस ने मां चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए आए पंजाब के चार लोगों को 57,700 रुपये के नकली नोटों के साथ पकड़ा था. पुलिस ने सोमवार को इन चारों आरोपियों को कोर्ट पेश किया था. कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

सुत्रों की माने तो फेक करेंसी मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं. जिसके आधार पर पुलिस टीम पंजाब के तीन स्थानों पर दबिश देने के लिए रवाना हुई है.

थाना इंचार्ज जगवीर सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपियों ने कहां पर नकली नोट बनाए थे. जाली करेंसी को बनाने के लिए किन उपकरणों का इस्तेमाल किया था. अगर पुलिस के हाथ ऐसी मशीनरी लगती है तो उसे पुख्ता सुबूत के तौर पर कोर्ट में पेश कर सकती है.

इससे पहले भी पकड़ी जा चुकी है जाली नोट की खेप
बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बगस्याड में फेक करेंसी के मामले में हरियाणा के युवकों को गिरफ्तार किया था. युवकों ने ये फेक करेंसी से मलाणा में चरस खरीदी थी. इसका खुलासा तब हुआ था जब 26 अप्रैल 2018 को एक आरोपी बैंक में 1.10 हजार रुपये के नकली नोट जमा करवाने बैंक पहुंचा था.

undefined

इसके साथ ही मंडी शहर के एक व्यापारी को भी प्रिंटर समेत फेक करेंसी बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. फेक करेंसी से जुड़ा मामला मार्च 2017 सामने आया था, इस मामले में शिमला पुलिस ने करीब 2 लाख 500 और 2000 की जाली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था.

ऊना
जाली करंसी मामले में चितपूर्णी पुलिस ने मंगलवार को पंजाब में तीन स्थानों पर दबिश दी। पुलिस की टीमें पंजाब के विभिन्न शहरों में इस रैकेट से जुड़े लोगों की कड़ियों का पता लगाने में जुटी हुई हैं। तीन मार्च को पुलिस ने चिंतपूर्णी में चार लोगों को 59,700 रुपये के नकली नोटों के साथ पकड़ा था। चारों आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। हालांकि पुलिस ने पुष्टि नहीं की है लेकिन बताया जा रहा है कि आरोपियों से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। इन्हीं को आधार बनाकर पुलिस टीमें पंजाब के शहरों में दबिश दे रही हैं। थाना इंचार्ज जगवीर सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपियों ने कहां पर नकली नोट बनाए थे। जाली करंसी को बनाने के लिए किन उपकरणों का इस्तेमाल किया था। अगर पुलिस के हाथ ऐसी मशीनरी लगती है तो उसे पुख्ता के सुबूत के तौर पर कोर्ट में रख सकती है। 

उधर डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल ने बताया पुलिस की टीमें पंजाब में दबिश दे रही हैं। हालांकि उन्होंने यह बताने से साफ इंकार किया कि इस मामले में कार्रवाई कहां तक पहुंची है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.