ETV Bharat / city

पुलिस कस्टडी से फरार दुष्कर्म का आरोपी, टक्का रोड से किया गया काबू - पुलिस कस्टडी से फरार दुष्कर्म का आरोपी

ऊना जिला मुख्यालय से एक दुष्कर्म आरोपी की पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास करने की घटना (Una police arrested the accused of rape) सामने आई है. आरोपी के खिलाफ 30 मई 2022 को जिला मुख्यालय के नजदीकी एक गांव की 12 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में केस दर्ज किया गया था.

Una police arrested the accused of rape
पुलिस कस्टडी से फरार दुष्कर्म के आरोपी को ऊना पुलिस ने पकड़ा
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 9:52 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय से एक दुष्कर्म आरोपी की पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास करने की घटना सामने आई है. हालांकि आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है, उसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी 27 वर्षीय नरेंद्र कुमार उर्फ रिक्की के रूप में की गई है.

गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ 30 मई 2022 को जिला मुख्यालय के नजदीकी एक गांव की 12 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को इसी आरोपी के कब्जे से बरामद भी किया था. जबकि इसके बाद किए गए मेडिकल में बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की भी पुष्टि हुई थी. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था.

बुधवार को आरोपी की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश जारी किए गए. इस दौरान जब पुलिस कर्मचारी आरोपी को न्यायिक हिरासत के लिए लेकर जा रहे थे तो वह पुलिस की कस्टडी से भाग निकला. हालांकि पुलिस कर्मचारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए जिला मुख्यालय के ही टक्का रोड से आरोपी को धर दबोचा.

एएसपी प्रवीण कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से पेशी के बाद उसने भागने का प्रयास किया। आरोपी को काबू कर लिया गया है उसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: 'पापा जी थोड़े पैसे मैंने बचाए हैं उनसे दवाई खरीद लेना, छोटी बहन के लिए सूट' और दे दी जान...

ऊना: जिला मुख्यालय से एक दुष्कर्म आरोपी की पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास करने की घटना सामने आई है. हालांकि आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है, उसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी 27 वर्षीय नरेंद्र कुमार उर्फ रिक्की के रूप में की गई है.

गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ 30 मई 2022 को जिला मुख्यालय के नजदीकी एक गांव की 12 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को इसी आरोपी के कब्जे से बरामद भी किया था. जबकि इसके बाद किए गए मेडिकल में बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की भी पुष्टि हुई थी. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था.

बुधवार को आरोपी की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश जारी किए गए. इस दौरान जब पुलिस कर्मचारी आरोपी को न्यायिक हिरासत के लिए लेकर जा रहे थे तो वह पुलिस की कस्टडी से भाग निकला. हालांकि पुलिस कर्मचारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए जिला मुख्यालय के ही टक्का रोड से आरोपी को धर दबोचा.

एएसपी प्रवीण कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से पेशी के बाद उसने भागने का प्रयास किया। आरोपी को काबू कर लिया गया है उसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: 'पापा जी थोड़े पैसे मैंने बचाए हैं उनसे दवाई खरीद लेना, छोटी बहन के लिए सूट' और दे दी जान...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.