ETV Bharat / city

ऊना के विभिन्न क्षेत्र कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित, सभी गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध - una declared Containment zones

ऊना में जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित करने के आदेश जारी किए गए हैं. डीसी डीसी संदीप कुमार ने बताया कि इन क्षेत्रों में सभी तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.

una district declared  Containment  and buffer zones
उपायुक्त संदीप कुमार
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 7:21 AM IST

ऊना: जिला के विभिन्न स्थानों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने से संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित करने के आदेश जारी किए गए हैं. ये जानकारी उपायुक्त संदीप कुमार ने दी.

डीसी संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत लोअर बढ़ेड़ा के वार्ड नंबर 2 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नजदीकी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लोअर बढ़ेड़ा के वार्ड नंबर 4 में आने वाले घरों को बफर जोन घोषित किया गया है.

उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि बसदेहड़ा में पाल फलोर मिल इंडस्ट्री, डूहल भंगवालां के वार्ड नंबर 5 में पपलैहड़ बस्ती को कंटेनमेंट जोन, जबकि वार्ड नंबर 5 के शेष हिस्से और वार्ड नंबर 4 को बफर जोन बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत करमाली के वार्ड नंबर 1 स्थित गांव साई में जोगिन्द्रो देवी के घर से कर्म चंद के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट और करमाली के वार्ड नंबर 1 में तरोई और पपरोली गांव को बफर जोन बनाया गया है.

डीसी ने कहा कि मुच्छाली के वार्ड नंबर 6 में शकुंतला देवी के निर्माणाधीन घर से बिशन दास के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट, जबकि मुच्छाली के वार्ड नंबर 1 स्थित गांव नायली उपरली व वार्ड नंबर 6 स्थित बंगाणा को बफर जोन बनाया गया है.

वहीं, कोटला कलां के वार्ड नंबर 3 में बंसी लाल के घर से जगदीश मैहतो के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन, जबकि करतारी देवी के घर से सिमरो देवी के घर तक के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: कोर्ट के आदेशों के बाद HPU ने रद्द की यूजी के छठे समेस्टर की 18 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं

ऊना: जिला के विभिन्न स्थानों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने से संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित करने के आदेश जारी किए गए हैं. ये जानकारी उपायुक्त संदीप कुमार ने दी.

डीसी संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत लोअर बढ़ेड़ा के वार्ड नंबर 2 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नजदीकी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लोअर बढ़ेड़ा के वार्ड नंबर 4 में आने वाले घरों को बफर जोन घोषित किया गया है.

उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि बसदेहड़ा में पाल फलोर मिल इंडस्ट्री, डूहल भंगवालां के वार्ड नंबर 5 में पपलैहड़ बस्ती को कंटेनमेंट जोन, जबकि वार्ड नंबर 5 के शेष हिस्से और वार्ड नंबर 4 को बफर जोन बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत करमाली के वार्ड नंबर 1 स्थित गांव साई में जोगिन्द्रो देवी के घर से कर्म चंद के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट और करमाली के वार्ड नंबर 1 में तरोई और पपरोली गांव को बफर जोन बनाया गया है.

डीसी ने कहा कि मुच्छाली के वार्ड नंबर 6 में शकुंतला देवी के निर्माणाधीन घर से बिशन दास के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट, जबकि मुच्छाली के वार्ड नंबर 1 स्थित गांव नायली उपरली व वार्ड नंबर 6 स्थित बंगाणा को बफर जोन बनाया गया है.

वहीं, कोटला कलां के वार्ड नंबर 3 में बंसी लाल के घर से जगदीश मैहतो के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन, जबकि करतारी देवी के घर से सिमरो देवी के घर तक के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: कोर्ट के आदेशों के बाद HPU ने रद्द की यूजी के छठे समेस्टर की 18 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.