ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को तीसरे दिन भी हिमपात का (snowfall in himachal) दाैर जारी रहा. लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई इलाकों में बर्फ की माेटी चादर बिछ (snowfall in lahaul spiti) गई है. वहीं, शिमला सहित मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मैदान इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. रिकांगपिओ के सब्जी मोहल्ला में दर्जनों कारों के शीशे तोड़ने की घटना (broke the glass of dozen vehicles) सामने आई है. हिमाचल प्रदेश सरकार दिल्ली में चार से नौ दिसंबर तक होटल ललित में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव आयोजित कर रही है. पढ़ें दोपहर, 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh till 3 pm
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 2:59 PM IST

हिमाचल का मौसम: बर्फबारी की चादर से ढकी लाहौल और कुल्लू की चोटियां, मैदान इलाकों में बढ़ी ठिठुरन

प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को तीसरे दिन भी हिमपात का (snowfall in himachal) दाैर जारी रहा. लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई इलाकों में बर्फ की माेटी चादर बिछ (snowfall in lahaul spiti) गई है. वहीं, शिमला सहित मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मैदान इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार घाटी में 6 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना (weather update of himachal) जताई है. 7 दिसंबर के बाद लोगों को बर्फबारी और बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.

सिरमौर में आज मनाया जाएगा बूढ़ी दिवाली का त्योहार, जानें क्या है मान्यता

समूचे देश में दिवाली कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश (Himachal Budhi Diwali) के सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र जिसमें पच्छाद, रेणूका, शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ पांवटा विधानसभा क्षेत्र का भी कुछ हिस्सा आता है, इनमें दिवाली के ठीक एक महीने बाद यानी आज 4 दिसंबर को फिर से दिवाली (budhi diwali 2021) मनाई जाएगी. इस अनोखे त्योहार को बूढ़ी दिवाली (festival of budhi diwali) या स्थानीय भाषा में मशराली कहा जाता है.

SHIMLA SUICIDE CASE: जंगल में घायल अवस्था में मिली स्कूली छात्रा, जांच में जुटी पुलिस

शिमला में एक स्कूल की नाबालिग छात्रा द्वारा आत्महत्या का (girl attempted suicide in shimla) करने का प्रयास किया गया. राजधानी के एक स्कूल (school student attempts suicide in himachal) में पढ़ने वाली 13 साल की नाबालिग लकड़ी को (13 years old girl attempt suicide) मल्याणा के जंगल मे पड़े हुए जब स्थानीय लोगों ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. लड़की का उपचार आईजीएमसी शिमला में चल रहा है.

कुल्लू: बर्फबारी के बाद मनाली केलांग रूट बहाल, HRTC की बस सेवा फिर से शुरू

मनाली से केलांग रूट पर निगम ने बस सेवा को एक बार (Keylong Manali bus service) फिर शुरू कर दिया है. भारी बर्फबारी के चलते (Snowfall in Lahaul Spiti) यह मार्ग बंद हो गया था जिस कारण यहां वाहनों की आवाजाही भी (Manali Keylong Route Blocked) नहीं हो पा रही थी. लेकिन शनिवार को सुबह 11 बजे से मार्ग को वाहनों के लिए (Manali keylong route restored) खोल दिया गया है.

रिकांगपिओ में शरारती तत्वों ने तोड़े कार के शीशे, किन्नौर पुलिस ने शुरू की जांच

रिकांगपिओ के सब्जी मोहल्ला में दर्जनों कारों के शीशे तोड़ने की घटना (broke the glass of dozen vehicles) सामने आई है. स्थानीय लोगों ने ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन (kinnaur Police investigation) शुरू कर दी है. वहीं, लोगों का कहना कि इससे पूर्व भी वाहनों के शीशे तोड़ने की घटनाएं (kinnaur miscreants break car mirror) सामने आ चुकी हैंं. आती रही हैं.

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी तरह सतर्क है हिमाचल सरकार: महेंद्र सिंह ठाकुर

अभी तक हिमाचल में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant Alert in Himachal) का कोई मामला सामने नहीं है. लेकिन हिमाचल सरकार इसकी किसी भी संभावना से निपटने को लेकर पूरी तरह सतर्क है. इसके मद्देनजर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू (Makeshift covid hospital bhangrotu) का दौरा किया और अस्पताल प्रबंधन से ओमिक्रॉन की किसी भी संभावना से निपटने को लेकर पूर्व तैयारियों का ब्यौरा लिया.

देवभूमि हिमाचल के चंदन से महकेगा भारत, हमीरपुर में चंदन की नर्सरी तैयार

डॉ. वाईएस परमार अनुसंधान केंद्र नेरी (Dr YS Parmar Research Center Neri) के वैज्ञानिकों ने खास किस्म के चंदन की नर्सरी तैयार की है. अनुसंधान केंद्र में शुरुआती दिनों में सफलतम तरीके से इन पौधों को तैयार किया जा रहा है और तैयार होने के बाद किसानों को आगे सप्लाई किया जा रहा है. हिमाचल के साथ ही देश भर (sandalwood plantation in himachal) में लगभग सभी राज्यों में जंगली जानवरों की वजह से किसान खेती छोड़ रहे हैं. ऐसे में चंदन एक बेहतर विकल्प बन सकता है.

Himachal CID ने किया बद्दी की कंपनी पर केस दर्ज, मालिक और मैनेजर गिरफ्तार

सीआईडी ने बद्दी की एक कंपनी के खिलाफ मामला (Himachal CID registered a case)दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार कार्यालय राज्य औषधि नियंत्रक के अधिकारियों से शिकायत प्राप्त होने पर राज्य सीआईडी ​​ने मेसर्स जेनेट फार्मास्युटिकल्स (मुख्यालय: जीरकपुर) के खिलाफ मामला (Case on M/s Genet Pharmaceuticals) दर्ज किया. वहीं, कंपनी के मालिक दिनेश बंसल (38) जो पंजाब के बरनाला जिले के रहने वाला है. उसके साथ (CID arrested the company owner)मैनेजर सोनू सैनी (32) निवासी पानीपत को राज्य सीआईडी ​​ने 3 दिसंबर यानी आज गिरफ्तार किया.

शिमला में चलती कार में लगी आग, दो लोग हुए घायल

शिमला ओल्ड बस स्टैंड की तरफ आ रही एक कार में 103 टनल के समीप सड़क पर अचानक आग लग गयी. हादसे के वक्त गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. घायलों को IGMC हॉस्पिटल ले जाया गया है. फायर ब्रिगेड की मदद से गाड़ी मे लगी आग को बुझा दिया है.

4 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 दिसंबर को दिल्ली दौरे (CM Jairam on Delhi tour) पर जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का (Swarnim Himachal Art Festival) शुभारंभ करेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार दिल्ली में चार से नौ दिसंबर तक होटल ललित में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव आयोजित कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार दिसंबर को शाम साढ़े छह बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

हिमाचल का मौसम: बर्फबारी की चादर से ढकी लाहौल और कुल्लू की चोटियां, मैदान इलाकों में बढ़ी ठिठुरन

प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को तीसरे दिन भी हिमपात का (snowfall in himachal) दाैर जारी रहा. लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई इलाकों में बर्फ की माेटी चादर बिछ (snowfall in lahaul spiti) गई है. वहीं, शिमला सहित मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मैदान इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार घाटी में 6 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना (weather update of himachal) जताई है. 7 दिसंबर के बाद लोगों को बर्फबारी और बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.

सिरमौर में आज मनाया जाएगा बूढ़ी दिवाली का त्योहार, जानें क्या है मान्यता

समूचे देश में दिवाली कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश (Himachal Budhi Diwali) के सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र जिसमें पच्छाद, रेणूका, शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ पांवटा विधानसभा क्षेत्र का भी कुछ हिस्सा आता है, इनमें दिवाली के ठीक एक महीने बाद यानी आज 4 दिसंबर को फिर से दिवाली (budhi diwali 2021) मनाई जाएगी. इस अनोखे त्योहार को बूढ़ी दिवाली (festival of budhi diwali) या स्थानीय भाषा में मशराली कहा जाता है.

SHIMLA SUICIDE CASE: जंगल में घायल अवस्था में मिली स्कूली छात्रा, जांच में जुटी पुलिस

शिमला में एक स्कूल की नाबालिग छात्रा द्वारा आत्महत्या का (girl attempted suicide in shimla) करने का प्रयास किया गया. राजधानी के एक स्कूल (school student attempts suicide in himachal) में पढ़ने वाली 13 साल की नाबालिग लकड़ी को (13 years old girl attempt suicide) मल्याणा के जंगल मे पड़े हुए जब स्थानीय लोगों ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. लड़की का उपचार आईजीएमसी शिमला में चल रहा है.

कुल्लू: बर्फबारी के बाद मनाली केलांग रूट बहाल, HRTC की बस सेवा फिर से शुरू

मनाली से केलांग रूट पर निगम ने बस सेवा को एक बार (Keylong Manali bus service) फिर शुरू कर दिया है. भारी बर्फबारी के चलते (Snowfall in Lahaul Spiti) यह मार्ग बंद हो गया था जिस कारण यहां वाहनों की आवाजाही भी (Manali Keylong Route Blocked) नहीं हो पा रही थी. लेकिन शनिवार को सुबह 11 बजे से मार्ग को वाहनों के लिए (Manali keylong route restored) खोल दिया गया है.

रिकांगपिओ में शरारती तत्वों ने तोड़े कार के शीशे, किन्नौर पुलिस ने शुरू की जांच

रिकांगपिओ के सब्जी मोहल्ला में दर्जनों कारों के शीशे तोड़ने की घटना (broke the glass of dozen vehicles) सामने आई है. स्थानीय लोगों ने ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन (kinnaur Police investigation) शुरू कर दी है. वहीं, लोगों का कहना कि इससे पूर्व भी वाहनों के शीशे तोड़ने की घटनाएं (kinnaur miscreants break car mirror) सामने आ चुकी हैंं. आती रही हैं.

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी तरह सतर्क है हिमाचल सरकार: महेंद्र सिंह ठाकुर

अभी तक हिमाचल में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant Alert in Himachal) का कोई मामला सामने नहीं है. लेकिन हिमाचल सरकार इसकी किसी भी संभावना से निपटने को लेकर पूरी तरह सतर्क है. इसके मद्देनजर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल भंगरोटू (Makeshift covid hospital bhangrotu) का दौरा किया और अस्पताल प्रबंधन से ओमिक्रॉन की किसी भी संभावना से निपटने को लेकर पूर्व तैयारियों का ब्यौरा लिया.

देवभूमि हिमाचल के चंदन से महकेगा भारत, हमीरपुर में चंदन की नर्सरी तैयार

डॉ. वाईएस परमार अनुसंधान केंद्र नेरी (Dr YS Parmar Research Center Neri) के वैज्ञानिकों ने खास किस्म के चंदन की नर्सरी तैयार की है. अनुसंधान केंद्र में शुरुआती दिनों में सफलतम तरीके से इन पौधों को तैयार किया जा रहा है और तैयार होने के बाद किसानों को आगे सप्लाई किया जा रहा है. हिमाचल के साथ ही देश भर (sandalwood plantation in himachal) में लगभग सभी राज्यों में जंगली जानवरों की वजह से किसान खेती छोड़ रहे हैं. ऐसे में चंदन एक बेहतर विकल्प बन सकता है.

Himachal CID ने किया बद्दी की कंपनी पर केस दर्ज, मालिक और मैनेजर गिरफ्तार

सीआईडी ने बद्दी की एक कंपनी के खिलाफ मामला (Himachal CID registered a case)दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार कार्यालय राज्य औषधि नियंत्रक के अधिकारियों से शिकायत प्राप्त होने पर राज्य सीआईडी ​​ने मेसर्स जेनेट फार्मास्युटिकल्स (मुख्यालय: जीरकपुर) के खिलाफ मामला (Case on M/s Genet Pharmaceuticals) दर्ज किया. वहीं, कंपनी के मालिक दिनेश बंसल (38) जो पंजाब के बरनाला जिले के रहने वाला है. उसके साथ (CID arrested the company owner)मैनेजर सोनू सैनी (32) निवासी पानीपत को राज्य सीआईडी ​​ने 3 दिसंबर यानी आज गिरफ्तार किया.

शिमला में चलती कार में लगी आग, दो लोग हुए घायल

शिमला ओल्ड बस स्टैंड की तरफ आ रही एक कार में 103 टनल के समीप सड़क पर अचानक आग लग गयी. हादसे के वक्त गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. घायलों को IGMC हॉस्पिटल ले जाया गया है. फायर ब्रिगेड की मदद से गाड़ी मे लगी आग को बुझा दिया है.

4 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 दिसंबर को दिल्ली दौरे (CM Jairam on Delhi tour) पर जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव का (Swarnim Himachal Art Festival) शुभारंभ करेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार दिल्ली में चार से नौ दिसंबर तक होटल ललित में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव आयोजित कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार दिसंबर को शाम साढ़े छह बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.