ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - himachal today news

प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा होने के बाद हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट मंडी में भाजपा-कांग्रेस में टिकट की चाहत रखने वाले दावेदारों ने शिमला से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है . बॉलीवुड के मशहूर संगीत निर्देशक और गायक विशाल डडलानी इन दिनों बिलासपुर में हैं. पढ़ें शाम 5 बजे तक की खबरें.....

TOP 10 NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 5 PM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 4:59 PM IST

Mandi Lok Sabha seat: भाजपा-कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर कवायद शुरू, इन नामों पर मुहर लगा सकती हैं पार्टियां

प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा होने के बाद हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट मंडी में भाजपा-कांग्रेस में टिकट की चाहत रखने वाले दावेदारों ने शिमला से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाना शुरू कर दिया है. वहीं, दोनों दल किस पर दांव खेलेंगे इसको लेकर रणनीति भी शिमला में तेज हो गई है. भाजपा में कई दावेदार में से पार्टी को चयन करना होगा. वहीं, कांग्रेस को दो-तीन चेहरों में से एक पर मुहर लगानी होगी.

कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा शिमला पहुंची थी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल के दो बड़े नेता दिल्ली से रोजगार के बजाय प्रदेश के युवाओं के लिए चिट्टा और गांजा भेज रहे हैं.

बिलासपुर पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर संगीत निर्देशक विशाल डडलानी, सीख रहे हैं ये बारीकियां

बॉलीवुड के मशहूर संगीत निर्देशक और गायक विशाल डडलानी इन दिनों बिलासपुर में हैं. विशाल यहां पांच दिवसीय एसआईवी कोर्स में भाग लेकर पैराग्लाइडिंग की एडवांस बारीकियां सीख रहे हैं. बिलासपुर पहुंचने पर विशाल डडलानी ने देश भर के पर्यटकों से बिलासपुर आने भी आग्रह किया है.

कांग्रेस ने 2 अक्टूबर को बुलाई चुनाव समिति की बैठक, आलाकमान को भेजे जाएंगे उम्मीदवारों के नाम

हिमाचल में उपचुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों के नाम तय करने में जुट गई है. कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए दो अक्टूबर को चुनाव समिति की बैठक बुलाई है. जिसमें मंडी संसदीय उप चुनाव सहित अर्की, जुब्बल कोटखाई व फतेहपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिये पार्टी प्रत्यशियों बारे विचार विमर्श किया जाएगा.

होमगार्ड्स के प्रशिक्षित दल ने लोगों को आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों का दिया प्रशिक्षण

किसी भी आपदा के समय खुद की सुरक्षा के साथ-साथ औरों की जिंदगी को बचाने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा होमगार्ड्स के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत दाड़ला की पुंग खड्ड में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में होमगार्ड्स के प्रशिक्षित दल ने स्थानीय लोगों को आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों का प्रशिक्षण प्रदान किया . इस दौरान उपायुक्त देवश्वेता बनिक भी विशेष रूप से मौजूद रहीं और उन्होंने भी आपदा प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया.

कुल्लू: वार्ड सदस्य का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल

ग्राम पंचायत न्यूल में वार्ड को आरक्षित करने के खिलाफ ग्रामीणों ने डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि, इस आरक्षण को रद्द किया जाए. न्यूल पंचायत के वार्ड नंबर तीन में सभी ग्रामीण सामान्य वर्ग के रहते हैं. इसके बावजूद भी वार्ड सदस्य का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया है. ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की है.

राजगढ़ के जालग में लोक उत्सव का आयोजन, विभिन्न वेशभूषाओं में कलाकारों ने मचाया धमाल

कोरोना महामारी के कारण विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां भी थम गई थी. लंबे समय से कलाकार घर में कैद होकर परेशान हो गए थे, लेकिन कोरोना के मामले कम होने के साथ ही एक बार फिर से धीरे-धीरे ही सही लोक उत्सव के साथ विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होने लगी है. इसी कड़ी में राजगढ़ के जागल गांव में हाब्बी मान सिंह कला केंद्र में लोक उत्सव का आयोजन किया गया. लोक उत्सव के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि विद्यानंद सरैक ने संबोधन में कहा कि आज के समय में जब युवा पीढ़ी का रुझान पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहा है और हमारे पुराने लोकनाट्य विलुप्त होते जा रहे हैं.

फिर टूटी गिरी पेयजल योजना की पाइपें, नाहन के कई हिस्सों में गहराया पेयजल संकट

करीब सप्ताह भर से शहर के कई हिस्से पेयजल समस्या से दो-चार हो रहे हैं. पानी की नियमित आपूर्ति न होने के कारण सैंकड़ों लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. हालांकि कई हिस्सों में लोगों को भरपूर पानी मिल रहा है तो कई हिस्से ऐसे भी हैं, जहां पर या तो आवश्कतानुसार पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है या फिर पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है.

मंडी: लकड़ी डिपो के कार्यालय में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

जिला मंडी में वन निगम के लकड़ी डिपो के कार्यालय में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. लकड़ी डिपो के कार्यालय प्रभारी एवं वन रक्षक राम सिंह ने बताया कि अग्निकांड के कारण कार्यालय में रखा रिकॉर्ड और अन्य सामान जलकर राख हो गया है. वहीं, यहां पर स्टोर में कुछ लकड़ी और तेजाब भी रखा था जो भी नष्ट हो गए हैं.

विश्व हृदय दिवस: बस चालकों और परिचालकों की मधुमेह की जांच के लिए विशेष कैंप का आयोजन

विश्व हृदय दिवस के मौके पर आईएसबीटी ऊना में रोटरी क्लब ऑफ ग्रेट ऊना द्वारा मधुमेह की जांच के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया. शिविर में जिलाधीश राघव शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. इस दौरान बस चालकों और परिचालकों के साथ-साथ टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालकों की भी डायबिटीज की जांच की गई है.

ये भी पढ़ें : फतेहपुर विधानसभा सीट: भाजपा-कांग्रेस के लिए आसान नहीं है उपचुनाव! AAP भी उतारेगी उम्मीदवार

Mandi Lok Sabha seat: भाजपा-कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर कवायद शुरू, इन नामों पर मुहर लगा सकती हैं पार्टियां

प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा होने के बाद हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट मंडी में भाजपा-कांग्रेस में टिकट की चाहत रखने वाले दावेदारों ने शिमला से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाना शुरू कर दिया है. वहीं, दोनों दल किस पर दांव खेलेंगे इसको लेकर रणनीति भी शिमला में तेज हो गई है. भाजपा में कई दावेदार में से पार्टी को चयन करना होगा. वहीं, कांग्रेस को दो-तीन चेहरों में से एक पर मुहर लगानी होगी.

कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा शिमला पहुंची थी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल के दो बड़े नेता दिल्ली से रोजगार के बजाय प्रदेश के युवाओं के लिए चिट्टा और गांजा भेज रहे हैं.

बिलासपुर पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर संगीत निर्देशक विशाल डडलानी, सीख रहे हैं ये बारीकियां

बॉलीवुड के मशहूर संगीत निर्देशक और गायक विशाल डडलानी इन दिनों बिलासपुर में हैं. विशाल यहां पांच दिवसीय एसआईवी कोर्स में भाग लेकर पैराग्लाइडिंग की एडवांस बारीकियां सीख रहे हैं. बिलासपुर पहुंचने पर विशाल डडलानी ने देश भर के पर्यटकों से बिलासपुर आने भी आग्रह किया है.

कांग्रेस ने 2 अक्टूबर को बुलाई चुनाव समिति की बैठक, आलाकमान को भेजे जाएंगे उम्मीदवारों के नाम

हिमाचल में उपचुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों के नाम तय करने में जुट गई है. कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए दो अक्टूबर को चुनाव समिति की बैठक बुलाई है. जिसमें मंडी संसदीय उप चुनाव सहित अर्की, जुब्बल कोटखाई व फतेहपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिये पार्टी प्रत्यशियों बारे विचार विमर्श किया जाएगा.

होमगार्ड्स के प्रशिक्षित दल ने लोगों को आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों का दिया प्रशिक्षण

किसी भी आपदा के समय खुद की सुरक्षा के साथ-साथ औरों की जिंदगी को बचाने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा होमगार्ड्स के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत दाड़ला की पुंग खड्ड में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में होमगार्ड्स के प्रशिक्षित दल ने स्थानीय लोगों को आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों का प्रशिक्षण प्रदान किया . इस दौरान उपायुक्त देवश्वेता बनिक भी विशेष रूप से मौजूद रहीं और उन्होंने भी आपदा प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया.

कुल्लू: वार्ड सदस्य का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल

ग्राम पंचायत न्यूल में वार्ड को आरक्षित करने के खिलाफ ग्रामीणों ने डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि, इस आरक्षण को रद्द किया जाए. न्यूल पंचायत के वार्ड नंबर तीन में सभी ग्रामीण सामान्य वर्ग के रहते हैं. इसके बावजूद भी वार्ड सदस्य का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया है. ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की है.

राजगढ़ के जालग में लोक उत्सव का आयोजन, विभिन्न वेशभूषाओं में कलाकारों ने मचाया धमाल

कोरोना महामारी के कारण विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां भी थम गई थी. लंबे समय से कलाकार घर में कैद होकर परेशान हो गए थे, लेकिन कोरोना के मामले कम होने के साथ ही एक बार फिर से धीरे-धीरे ही सही लोक उत्सव के साथ विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होने लगी है. इसी कड़ी में राजगढ़ के जागल गांव में हाब्बी मान सिंह कला केंद्र में लोक उत्सव का आयोजन किया गया. लोक उत्सव के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि विद्यानंद सरैक ने संबोधन में कहा कि आज के समय में जब युवा पीढ़ी का रुझान पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहा है और हमारे पुराने लोकनाट्य विलुप्त होते जा रहे हैं.

फिर टूटी गिरी पेयजल योजना की पाइपें, नाहन के कई हिस्सों में गहराया पेयजल संकट

करीब सप्ताह भर से शहर के कई हिस्से पेयजल समस्या से दो-चार हो रहे हैं. पानी की नियमित आपूर्ति न होने के कारण सैंकड़ों लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. हालांकि कई हिस्सों में लोगों को भरपूर पानी मिल रहा है तो कई हिस्से ऐसे भी हैं, जहां पर या तो आवश्कतानुसार पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है या फिर पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है.

मंडी: लकड़ी डिपो के कार्यालय में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

जिला मंडी में वन निगम के लकड़ी डिपो के कार्यालय में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. लकड़ी डिपो के कार्यालय प्रभारी एवं वन रक्षक राम सिंह ने बताया कि अग्निकांड के कारण कार्यालय में रखा रिकॉर्ड और अन्य सामान जलकर राख हो गया है. वहीं, यहां पर स्टोर में कुछ लकड़ी और तेजाब भी रखा था जो भी नष्ट हो गए हैं.

विश्व हृदय दिवस: बस चालकों और परिचालकों की मधुमेह की जांच के लिए विशेष कैंप का आयोजन

विश्व हृदय दिवस के मौके पर आईएसबीटी ऊना में रोटरी क्लब ऑफ ग्रेट ऊना द्वारा मधुमेह की जांच के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया. शिविर में जिलाधीश राघव शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. इस दौरान बस चालकों और परिचालकों के साथ-साथ टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालकों की भी डायबिटीज की जांच की गई है.

ये भी पढ़ें : फतेहपुर विधानसभा सीट: भाजपा-कांग्रेस के लिए आसान नहीं है उपचुनाव! AAP भी उतारेगी उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.