ETV Bharat / city

ऊना: झलेड़ा में चोरी की वारदात, फिल्मी स्टाइल में किराने की दुकान में घुसे चोर - पुलिस लाइन झलेड़ा

पुलिस लाइन झलेड़ा से मात्र 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक दुकान में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने (THEFT IN SHOP IN JHALERA) रात 2 बजे के करीब दुकान के बाहर की दीवार को तोड़ दुकान के अंदर प्रवेश किया और दराज में रखे लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर फरार हो गए. हालांकि चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज को (Theft case in Una) अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

THEFT IN  SHOP IN JHALERA
झलेड़ा में चोरी की वारदात
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 2:16 PM IST

ऊना: जिला ऊना में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस लाइन झलेड़ा से (Police Line JHALERA) मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक किराना के थोक व्यापारी की दुकान पर देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. जिला मुख्यालय के साथ लगते झलेड़ा चौक (THEFT IN SHOP IN JHALERA) पर स्थित किराना के थोक व्यापारी की दुकान में रात करीब 2 बजे तीन चोरों ने दुकान की दीवार में सेंध लगाकर फिल्मी स्टाइल में दुकान के अंदर एंट्री की और उसके बाद दुकान से ही एक झाड़ू उठाकर सीसीटीवी को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन चोरों को यह मालूम नहीं था कि दुकान के अंदर लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरों में उनकी सारी हरकत कैद हो रही है.

देखते ही देखते मुंह को ढके हुए चोरों ने दुकान के काउंटर में बने (THEFT IN SHOP IN JHALERA) दराज को खोला और उसमें रखी लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. दुकान मालिक केशव ने बताया कि वो रोजाना की तरह अपनी दुकान रात को बंद करके घर चले गए थे. लेकिन जब सुबह उन्होंने अपनी दुकान खोली तो दुकान के बाहर की दीवार टूटी हुई थी. जब उन्होंने दुकान के अंदर प्रवेश किया तो दराज में से सारी नकदी गायब थी. दुकान मालिक ने बताया कि चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है और इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है.

ऊना में चोरी

वहीं, डीएसपी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस के (Theft case in Una) पास झलेड़ा में चोरी के मामले की सूचना आई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा दुकान से कितनी नकदी चुराई गई है, इसकी अभी जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें : काउंसलिंग में खुलासा: हमीरपर में 12 वर्षीय लड़की इस वजह से हुई नाराज, स्नैपचैट पर बने दोस्त से मिलने गई थी राजस्थान

ऊना: जिला ऊना में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस लाइन झलेड़ा से (Police Line JHALERA) मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक किराना के थोक व्यापारी की दुकान पर देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. जिला मुख्यालय के साथ लगते झलेड़ा चौक (THEFT IN SHOP IN JHALERA) पर स्थित किराना के थोक व्यापारी की दुकान में रात करीब 2 बजे तीन चोरों ने दुकान की दीवार में सेंध लगाकर फिल्मी स्टाइल में दुकान के अंदर एंट्री की और उसके बाद दुकान से ही एक झाड़ू उठाकर सीसीटीवी को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन चोरों को यह मालूम नहीं था कि दुकान के अंदर लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरों में उनकी सारी हरकत कैद हो रही है.

देखते ही देखते मुंह को ढके हुए चोरों ने दुकान के काउंटर में बने (THEFT IN SHOP IN JHALERA) दराज को खोला और उसमें रखी लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. दुकान मालिक केशव ने बताया कि वो रोजाना की तरह अपनी दुकान रात को बंद करके घर चले गए थे. लेकिन जब सुबह उन्होंने अपनी दुकान खोली तो दुकान के बाहर की दीवार टूटी हुई थी. जब उन्होंने दुकान के अंदर प्रवेश किया तो दराज में से सारी नकदी गायब थी. दुकान मालिक ने बताया कि चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है और इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है.

ऊना में चोरी

वहीं, डीएसपी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस के (Theft case in Una) पास झलेड़ा में चोरी के मामले की सूचना आई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा दुकान से कितनी नकदी चुराई गई है, इसकी अभी जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें : काउंसलिंग में खुलासा: हमीरपर में 12 वर्षीय लड़की इस वजह से हुई नाराज, स्नैपचैट पर बने दोस्त से मिलने गई थी राजस्थान

Last Updated : Feb 12, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.