ऊना: जिले के हरोली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नंगल खुर्द में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जवान बेटे नशे के सामान के साथ गिरफ्तार होने पर सदमे में पिता की मौत हो गई. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस रात में गश्त पर थी. पुलिस ने शक के आधार पर एक कार को रोका तो तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से पुलिस ने 3.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया. नशीला पदार्थ रखने के आरोप में पुलिस ने कार सवार दो युवक संयम निवासी विकास नगर ऊना और धीरज निवासी संगल को गिरफ्तार कर लिया था.
बेटे की गिरफ्तारी की खबर जब डोढीवाला के रहने वाले मछली विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात योगेश गुप्ता को मिली तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. फौरन परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें उपचार के लिए एरिया हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं, जब इस मामले में एएसपी ऊना परवीन धीमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. युवक के पिता के शव का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: मुंद्रा हेरोइन जब्ती मामला : हिमाचल से तीन गिरफ्तार, कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग