ऊनाः जिला ऊना में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी फील्ड में उतर आये हैं. गुरुवार देर शाम ऊना एसडीएम सुरेश जसबाल ने स्वां नदी का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम ऊना ने खनन विभाग के अधिकारियों के साथ मिल कर कई क्षेत्रों की जांच की. जिससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया.
ग्राम पंचायत फतेहपुर में प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही खनन माफिया जेसीबी छोड़ कर फरार हो गया. इस दौरान प्रशासन की टीम ने फतेहपुर में रेत से भरे एक टिप्पर और ट्रैक्टर-ट्राली का चालान काटा और 29 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी वसूला.
एसडीएम ने टीम के साथ फतेहपुर और साथ लगते इलाकों में जाकर भी चैकिंग की. इस कार्रवाई के बारे में एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने बताया कि जेसीबी या किसी भी मशीन के माध्यम से खनन गैर कानूनी है. जिनके पास खनन की लीज भी है, उन्हें भी कानून व नियमों के दायरे में रहकर काम करना होगा. उन्होंने बताया कि प्रशासन आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगा.
ये भी पढ़ेंः कुलदीप राठौर ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- जल्द देश में लगेगी फाइनेंशियल इमरजेंसी