ऊना: राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर ऊना विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वित हो रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
26 भवनों के निर्माण पर लगभग 400 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ऊना विधानसभा क्षेत्र में भवन, सड़क व पुलों और स्टेडियम निर्माण सहित विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है. क्षेत्र में लगभग 26 भवनों का निर्माण हो रहा है, जिन पर लगभग 400 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. इसके अलावा नाबार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के तहत लगभग 13 सड़कों का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है. साथ ही 20 करोड़ की लागत से मदर चाइल्ड हॉस्पिटल का भवन और शिक्षण संस्थानों के भवन भी बनाए जा रहे हैं.
भवन निर्माण का कार्य युद्धस्तर जारी
सत्ती ने कहा कि मिनी सचिवालय के भवन निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. मिनी सचिवालय का नया भवन 29 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण किया जाएगा. जिसमें धरातल मंजिल पर पार्किंग की सुविधा, जबकि अन्य मंजिलों पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम व तहसीलदार के कार्यालयों सहित अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यालय कार्य करेंगे.
अधिकारियों को दिए निर्देश
सत्ती ने अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति की फीडबैक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी भी कार्य में कहीं कोई अड़चन है तो सूचित करें ताकि उसका समाधान करके विकास कार्य समय पर पूर्ण किए जा सके. उन्होंने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने में धन की कमी आढ़े नहीं आने दी जाएगी. विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए समय सीमा तय करते हुए अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश भी दिए, ताकि इन परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करके जनता को शीघ्र ही समर्पित की जा सके.
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एनपी सिंह, एक्सइएन जीएस राणा, एसडीओ सुनील कुमार व अरविंद चौधरी, जेई महेन्द्र सिंह, दीपक, जीत सिंह, लखविन्द्र व रजनीश उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: पड़ोसी राज्यों में कोविड के मामले बढ़ने से सतर्क हुआ प्रशासन, डीसी ने दिए ये निर्देश