ऊना: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (Rajiv Gandhi Panchayati Raj Organization Una) की जिला स्तरीय बैठक जिला मुख्यालय के नजदीक झलेड़ा में आयोजित की गई. इस मौके पर संगठन के प्रदेश संयोजक दीपक राठौर ने विशेष रुप से बैठक में शिरकत की. बैठक के दौरान संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर से शुरू किए गए अभियानों पर चर्चा करने के साथ-साथ उन्हें सफल बनाने की रणनीति बनाई (Panchayati Raj Organization meeting in Una) गई. बैठक के दौरान दीपक राठौर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाने साधे.
दीपक राठौर (Deepak Rathore On BJP Government) ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां कोविड-19 के प्रबंधन में हर मोर्चे पर विफल रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार नवगठित ग्राम पंचायतों को आधारभूत ढांचा तक नहीं दे पाई है. इस दौरान कांग्रेस के इस अग्रणी संगठन द्वारा ग्राम पंचायतों में कांग्रेस को मजबूत (Una Panchayati Raj Organization Meeting) बनाने के लिए भी रणनीति बनाई गई. राठौर ने कहा कि पंचायती राज संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है जिन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर लेकर जाना है. इसके तहत केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रचार भी किया जाएगा.
प्रदेश संयोजक ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार कोविड-19 के प्रबंधन में हर मोर्चे पर विफल रही हैं. हालत यह है कि प्रदेश भर में 389 नई पंचायतों का गठन प्रदेश सरकार द्वारा किया गया था, लेकिन अभी तक इन सभी ग्राम पंचायतों में आधारभूत ढांचे को भी जुटाया नहीं जा सका है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी. जिसका ट्रेलर अभी भाजपा ने हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव में देख लिया है.
ये भी पढ़ें: FRESH SNOWFALL IN CHAMBA: चंबा में ताजा बर्फबारी, जनजीवन अस्त व्यस्त, 60 मार्ग अवरुद्ध