ऊनाः हिमाचल प्रदेश भवन व अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की योजनाओं के माध्यम से लेबर हॉस्टल दुलैहड़ में रविवार को 498 परिवारों को इंडक्शन चूल्हे और साइकिलें वितरित की गईं. प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने ये समाग्री वितरित की.
इस मौके पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश भवन व अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का उद्देश्य समस्त कामगारों व उनके परिजनों को कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सुविधाएं प्रदान करना है. इनका लाभ प्राप्त करने के लिए कामगार को संबंधित जिला श्रम अधिकारी के कार्यालय में दो पासपोर्ट फोटो सहित आयु प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना होता है.
उन्होंने कहा कि बोर्ड के साथ पंजीकृत कामगार की दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रुपये और प्राकृतिक मृत्यु पर दो लाख रुपये की सहायता राशि परिवार को प्रदान की जाती है. इसके अलावा कामगार के दो बच्चों को शिक्षा के लिए भी मदद दी जाती है. कार्यक्रम में श्रम और रोजगार अधिकारी प्रेम सिंह चंबियाल ने विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- सीएम ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे की दी बधाई, कोरोना से बचाव का भी किया आग्रह
ये भी पढ़ें- शिमला: महिला और दलित उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस