ऊना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाकर मां का आशीर्वाद लिया. इसी बीच उनके साथ गुरु व मित्र मौजूद रहे.
प्रहलाद मोदी ने बताया कि वे पहली बार हिमाचल में शक्तिपीठों के दर्शन करने के लिए आए हैं और यहां आकर मन को शांति मिल रही है. उन्होंने कहा कि ईश्वर पर पूरा भरोसा रखकर वे सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं. इसी बीच उन्होंने लोगों के साथ सादगीपूर्ण बातचीत भी की.
बता दें कि प्रहलाद मोदी राजनीति में कोई ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते हैं. वो फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के नाते संघ के लोगों की मांगों को उठाते रहते हैं.