ETV Bharat / city

ऊना में कोरोना नियमों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई, पुलिस काटेगी चालान - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला में अब कोरोना के नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना चुकाना होगा. इसके लिए पुलिस विभाग ने निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

corona rules in Una
ऊना में कोरोना नियम
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 2:00 PM IST

ऊना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अब रोजाना 500 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, मौत के आंकड़े में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. ऊना पुलिस ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है.

पुलिस ने जारी किए निर्देश

इसके लिए पुलिस विभाग ने निर्देश जारी कर दिए गए हैं. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वह इस आपात स्थिति में सुरक्षित रहे और उनको भी सुरक्षित रखें. उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है.

वीडियो रिपोर्ट

क्या कहते हैं एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि कोरोना के नियमों की पालना के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना नियमों का पालन करे.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 43,745 पर पहुंच गया है. प्रदेश में में 7843 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 701 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 35,157 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, 34 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से गए हैं.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, 2 आरोपियों से 4 किलो चरस और 5 किलो गांजा बरामद

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, 36 साल पहले मृत व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराने के लिए भेजा मैसेज

ऊना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अब रोजाना 500 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, मौत के आंकड़े में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. ऊना पुलिस ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है.

पुलिस ने जारी किए निर्देश

इसके लिए पुलिस विभाग ने निर्देश जारी कर दिए गए हैं. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वह इस आपात स्थिति में सुरक्षित रहे और उनको भी सुरक्षित रखें. उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है.

वीडियो रिपोर्ट

क्या कहते हैं एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि कोरोना के नियमों की पालना के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना नियमों का पालन करे.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 43,745 पर पहुंच गया है. प्रदेश में में 7843 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 701 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 35,157 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, 34 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से गए हैं.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, 2 आरोपियों से 4 किलो चरस और 5 किलो गांजा बरामद

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, 36 साल पहले मृत व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराने के लिए भेजा मैसेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.