ETV Bharat / city

पुलिस को 'जगाने' थाने पहुंचा परिवार, कहा: 9 दिन बाद भी आरोपियों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 7:49 PM IST

गांव हलेड़ा बिलना में 22 मार्च की रात मारपीट का मामला सामने आया था. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था. वहीं, डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

फोटो.
फोटो.

ऊनाः जिला के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते गांव हलेड़ा बिलना में 22 मार्च की रात मारपीट का मामला सामने आया था. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था. बुधवार को परिजन घायल युवक को लेकर हरोली थाना पहुंचे.

परिवार का यह है आरोप

परिवार का कहा कि उनके परिवार से मारपीट की घटना में घायल हुए युवक को चिकित्सकों ने पीजीआई रेफर कर दिया है, लेकिन वह पुलिस को जगाने के लिए पीजीआई जाने के बजाय आज थाना हरोली पहुंचे हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि 22 मार्च की रात उनके साथ उनके ही पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने घर के अंदर घुस कर हमला किया.

वीडियो रिपोर्ट.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

परिवार का आरोप है कि पड़ोसियों ने घर में घुसकर एक महिला के कपड़े फाड़ने के अलावा युवक के सिर पर किसी चीज से वार करके उसे लहूलुहान कर दिया है. इस दौरान पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई.

पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप

पीड़ित महिला हरजिंदर कौर ने बताया कि 22 मार्च की रात को जब हम सोए हुए थे, तो पड़ोस के आधा दर्जन लोग दीवार फांद कर घर में घुस गए और घरों के शीशे तोड़ दिए. हरजिंदर कौर ने बताया कि तोड़फोड़ की आवाज सुनकर बाहर निकली तो पड़ोसियों ने गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी.

मामले में पुलिस ने की जांच शुरू

महिला का आरोप है कि जब उसने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसके कपड़े तक फाड़ डाले. भाभी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार होते देख हरजिंदर कौर का देवर दलजीत सिंह भी मौके पर जा पहुंचा. भाभी के बचाव को पहुंचे दलजीत सिंह को भी पड़ोसियों ने पीटना शुरू कर दिया.

पुलिस की कार्रवाई से परिवार नाराज

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने घटना को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं की है. पुलिस की कार्रवाई से नाराज पीड़ित परिवार हरोली थाना पहुंचे, जहां इंसाफ की गुहार लगाई.वहीं, डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लोग उनसे मिलने आए थे. उन्हें घटना के संबंध में कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है और पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की जनसभा में उमड़ी भीड़ से विपक्ष में बौखलाहट: रणधीर शर्मा

ऊनाः जिला के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते गांव हलेड़ा बिलना में 22 मार्च की रात मारपीट का मामला सामने आया था. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था. बुधवार को परिजन घायल युवक को लेकर हरोली थाना पहुंचे.

परिवार का यह है आरोप

परिवार का कहा कि उनके परिवार से मारपीट की घटना में घायल हुए युवक को चिकित्सकों ने पीजीआई रेफर कर दिया है, लेकिन वह पुलिस को जगाने के लिए पीजीआई जाने के बजाय आज थाना हरोली पहुंचे हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि 22 मार्च की रात उनके साथ उनके ही पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने घर के अंदर घुस कर हमला किया.

वीडियो रिपोर्ट.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

परिवार का आरोप है कि पड़ोसियों ने घर में घुसकर एक महिला के कपड़े फाड़ने के अलावा युवक के सिर पर किसी चीज से वार करके उसे लहूलुहान कर दिया है. इस दौरान पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई.

पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप

पीड़ित महिला हरजिंदर कौर ने बताया कि 22 मार्च की रात को जब हम सोए हुए थे, तो पड़ोस के आधा दर्जन लोग दीवार फांद कर घर में घुस गए और घरों के शीशे तोड़ दिए. हरजिंदर कौर ने बताया कि तोड़फोड़ की आवाज सुनकर बाहर निकली तो पड़ोसियों ने गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी.

मामले में पुलिस ने की जांच शुरू

महिला का आरोप है कि जब उसने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसके कपड़े तक फाड़ डाले. भाभी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार होते देख हरजिंदर कौर का देवर दलजीत सिंह भी मौके पर जा पहुंचा. भाभी के बचाव को पहुंचे दलजीत सिंह को भी पड़ोसियों ने पीटना शुरू कर दिया.

पुलिस की कार्रवाई से परिवार नाराज

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने घटना को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं की है. पुलिस की कार्रवाई से नाराज पीड़ित परिवार हरोली थाना पहुंचे, जहां इंसाफ की गुहार लगाई.वहीं, डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लोग उनसे मिलने आए थे. उन्हें घटना के संबंध में कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है और पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की जनसभा में उमड़ी भीड़ से विपक्ष में बौखलाहट: रणधीर शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.