ऊना: जिला ऊना में पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों का साक्षात्कार 9 से 12 अक्तूबर तक होगा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय ऊना में होने वाले साक्षात्कार के लिए छात्रों को बुलावा पत्र संबंधित पुलिस थाना में भेज दिया गया है.
एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि जिला में पुरुष आरक्षी 63, महिला आरक्षी 18 व आरक्षी ड्राइवर के 11 पद भरे जाने हैं, जिसके लिए जिला भर से युवाओं ने हिस्सा लिया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न चरणों से होते हुए छात्र अब अंतिम चरण में पहुंचे हैं, जहां उनका साक्षात्कार लिया जाएगा.
विनोद कुमार धीमान ने बताया कि छात्र अपने साथ सभी मूल पत्र दसवीं, जमा दो, बोनाफाइड सहित सभी दस्तावेज साथ लाएं. इसके अलावा 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और मोटर व्हीकल लाइसेंस साथ लाए.