ऊना: जिला ऊना के गगरेट में पुलिस ने एक व्यक्ति को 5.08 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम ने रविवार शाम को शिवबाड़ी के पास गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को 5.08 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नरेश कुमार निवासी गगरेट के रूप में हुई है.
एएसपी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एएसपी ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं पर नशे का अवैध कारोबार चल रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भुंतर वैली ब्रिज नहीं सह पा रहा ट्रैफिक का बोझ, लोगों के लिए बना परेशानी का कारण