ETV Bharat / city

BJP विधायक के रिश्तेदार की गाड़ी का चालान करना पड़ा भारी! पुलिस कर्मी का तबादला

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 2:07 PM IST

जिला के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत कुछ दिनों पहले बीजेपी के विधायक के रिश्तेदार की जेसीबी का चालान किया गया था लेकिन अब उस पुलिसकर्मी का तबादला कर दिया गया है. चालान करते समय उक्त व्यक्ति ने पुलिस कर्मचारी को तबादले की धमकी दी थी.

Police personnel transferred
पुलिस कर्मी का तबादला

ऊना: कुछ दिनों पूर्व गगरेट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के विधायक के रिश्तेदार की जेसीबी का चालान करना एक पुलिस कर्मी को भारी पड़ गया. उक्त पुलिसकर्मी का तबादला कर दिया गया है. वहीं, पुलिस विभाग इसे अपनी रूटीन की कार्रवाई बता रहा है. इस मामले को लेकर पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

चालान करना पुलिस कर्मचारी पड़ा महंगा!

जिला के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत कुछ दिनों पहले बीजेपी के विधायक के रिश्तेदार की जेसीबी का चालान किया गया था लेकिन अब उस पुलिसकर्मी का तबादला कर दिया गया है. चालान करते समय उक्त व्यक्ति ने पुलिस कर्मचारी को तबादले की धमकी दी थी. अब कुछ दिनों बाद उस पुलिस कर्मचारी का तबादला होने के कारण यह मामला एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है.

पुलिस कर्मी को तबादले की धमकी

बता दें कि जिलाभर में पुलिस खनन माफिया पर लगाम कसने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है. इसे लेकर आए दिन चालान भी काटे जा रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ दिन पूर्व में गगरेट क्षेत्र में एक जेसीबी का चालान काटा गया था. बताया जा रहा था कि यह जेसीबी बीजेपी विधायक के किसी रिश्तेदार का है.

पुलिस ने बताया रूटीन कार्रवाई

पुलिस विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह रूटीन कार्रवाई है. लगभग 22 पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं जिसमें यह पुलिस कर्मचारी भी शामिल है. वहीं, दूसरी तरफ लोगों में इस बात की चर्चा है कि किस प्रकार से सत्ता का दुरुपयोग कर पुलिस कर्मचारी का तबादला किया गया. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि 22 पुलिस कर्मचारियों के तबादले हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह रूटीन कार्रवाई है.

ये भी पढ़ें: 'कोरोना से निपटने के लिए कांगड़ा प्रशासन तैयार, दो निजी अस्पतालों को भी किया जा सकता है टेक ओवर'

ऊना: कुछ दिनों पूर्व गगरेट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के विधायक के रिश्तेदार की जेसीबी का चालान करना एक पुलिस कर्मी को भारी पड़ गया. उक्त पुलिसकर्मी का तबादला कर दिया गया है. वहीं, पुलिस विभाग इसे अपनी रूटीन की कार्रवाई बता रहा है. इस मामले को लेकर पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

चालान करना पुलिस कर्मचारी पड़ा महंगा!

जिला के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत कुछ दिनों पहले बीजेपी के विधायक के रिश्तेदार की जेसीबी का चालान किया गया था लेकिन अब उस पुलिसकर्मी का तबादला कर दिया गया है. चालान करते समय उक्त व्यक्ति ने पुलिस कर्मचारी को तबादले की धमकी दी थी. अब कुछ दिनों बाद उस पुलिस कर्मचारी का तबादला होने के कारण यह मामला एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है.

पुलिस कर्मी को तबादले की धमकी

बता दें कि जिलाभर में पुलिस खनन माफिया पर लगाम कसने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है. इसे लेकर आए दिन चालान भी काटे जा रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ दिन पूर्व में गगरेट क्षेत्र में एक जेसीबी का चालान काटा गया था. बताया जा रहा था कि यह जेसीबी बीजेपी विधायक के किसी रिश्तेदार का है.

पुलिस ने बताया रूटीन कार्रवाई

पुलिस विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह रूटीन कार्रवाई है. लगभग 22 पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं जिसमें यह पुलिस कर्मचारी भी शामिल है. वहीं, दूसरी तरफ लोगों में इस बात की चर्चा है कि किस प्रकार से सत्ता का दुरुपयोग कर पुलिस कर्मचारी का तबादला किया गया. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि 22 पुलिस कर्मचारियों के तबादले हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह रूटीन कार्रवाई है.

ये भी पढ़ें: 'कोरोना से निपटने के लिए कांगड़ा प्रशासन तैयार, दो निजी अस्पतालों को भी किया जा सकता है टेक ओवर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.