ऊनाः जिला में सोमवार से प्लंबर इलेक्ट्रीशियन का कार्य करने वाले पास बनाकर डोर टू डोर काम कर सकेंगे. इसकी जानकारी जिला उपायुक्त ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
वहीं, उन्होंने क्रेशर और खनन को भी काम करने की इजाजत दी है. लेकिन उन्हें इसके लिए अपना प्रोजेक्ट प्रपोजल पहले तैयार कर प्रशासन को सौंपना होगा. जिसके बाद ही प्रशासन से अनुमती मिल सकेगी. इसके साथ ही जिला में बुधवार और शनिवार को 7:00 से 10:00 के बीच में मोबाइल सेल और रिपेयर की दुकानें खुली रहेगी.
उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के कार्य को भी शुरू करने किया जाएगा. वहीं कुछ सरकारी कार्यलयों के जो कंस्ट्रक्शन के काम हैं, उनको करने की इजाजत भी दी जाएगी. जिसमें स्वास्थ्य विभाग , आईपीएच विभाग, PWD विभाग शामिल है.
जिनमें कुछ शर्ते भी रखी गई हैं कि उन्होंने रूरल एरिया में उद्योगों को काम शुरू करने की बात कही है लेकिन इसके लिए उन्हें सोशल डिस्टेंस और मास्क व अन्य तय की गई शर्तो का पालन करना पड़ेगा.