ऊना: सीएम जयराम ठाकुर ने अपने ऊना दौरे पर जहां नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेसी नेताओं पर जुबानी हमला बोला. वहीं, सीएम के बयान पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास अब 6 महीने ही बचे हैं और कांग्रेस भाजपा से आमने सामने लड़ाई लड़कर अपनी सरकार (Mukesh Agnihotri on CM Jairam thakur) बनाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक्सीडेंट से सीएम बने थे, इसलिए सीएम बौखला गए हैं और अपनी सत्ता जाती देख वह साजिशें रच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सीएम जयराम पहले बयान देते हैं और बाद में अपने ही बयानों को तोड़ मरोड़ कर सही साबित करने का प्रयास करते है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने खुद ही जिला मंडी में कलयुग में विकास के नाम पर वोट न मिलने की बात कही थी और अब सीएम खुद ही अपने बयान को तोड़ मरोड़ कर सही करने का प्रयास कर रहे है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना में अगर कोई खनन माफिया (Mafia in Himachal) है, तो वो मुख्यमंत्री के खास मित्र ही हैं.
उन्होंने कहा कि शराब माफिया को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है, इसीलिए पिछले चार सालों से प्रदेश में शराब के ठेकों की नीलामी नहीं हो रही है. मुकेश ने कहा कि एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री का 6 महीने बाद प्रदेश से जाना तय है. वहीं, जहरीली शराब (Poisonous liquor case in Himachal) मामले पर बोलते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शराब माफिया के तार सीधे तौर पर भाजपा से जुड़े हुए है, क्योंकि सरकार भाजपा की है और सरकार ने पिछले चार सालों में शराब के ठेकों की नीलामी नहीं की है.
उन्होंने कहा कि शराब के ठेकों के नाम पर प्रदेशभर में करोड़ों की उगाही की जाती है. मुकेश ने कहा कि अगर कांग्रेस के किसी पदाधिकारी का इसमें नाम सामने आया, तो उसे तुरंत पार्टी से निकाल दिया गया है. लेकिन, शराब मामले में जो बाकी 25 आरोपी हैं, वो भाजपा के ही लोग है. मुकेश ने कहा कि हिमाचल में सभी तरह माफियाओं को सरकार ही संरक्षण दे रही है.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE INTERVIEW CM JAIRAM: पंजाब के विकास के लिए कांग्रेस और केजरीवाल मॉडल नहीं हो सकता- जयराम ठाकुर