ऊना: हिमाचल प्रदेश को कोविड 19 टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल (Vaccination target fulfilled in Himachal) करने वाले राज्य का एलान होने के बाद विपक्ष ने सरकार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सरकार को घेरते हुए (Mukesh Agnihotri targets BJP) गंभीर आरोप जड़े हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उपचुनाव में मिली हार से ध्यान हटाने के लिए जयराम सरकार ने प्रदेश को पूर्ण टीकाकरण करने वाला राज्य घोषित किया है.
मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कई लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज के बिना और कई मृत लोगों को ही दूसरी खुराक दिए जाने के सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में हिमाचल में (Congress raised questions on vaccination) एक बड़ा घोटाला हुआ है. जब लोगों को दूसरी डोज लगी ही नहीं और उन्हें सर्टिफिकेट जारी (Vaccination scam in Himachal) हो गए हैं तो वो डोज कहां गई.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार बहुत जल्दबाजी में ऐसे निर्णय ले रही है. सरकार चार साल में अपनी चार उपलब्धियां गिनाने में लगी है. इन चार सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल रही है. जिन वादों को लेकर यह सरकार सत्ता में आई थी. उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है और अब अंतिम वर्ष में सरकार आनन फानन में एलान पर एलान किये जा रही है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एम्स अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है और उसका उद्घाटन कर दिया गया है. उपचुनावों में हार के बाद अपनी उपलब्धियों की चर्चा करवाने के लिए सरकार ऐसे एलानों में जुटी है. मुकेश अग्निहोत्री ने पुलिस कर्मियों का भी खुलकर समर्थन (Mukesh Agnihotri supported the policemen) किया और कहा कि अगर पुलिस कर्मियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया जायेगा.
मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार से पुलिस कर्मियों की वेतन विसंगति को जल्द दूर करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि क्या सरकार पुलिस कर्मियों को कर्मचारी नहीं मानती है और अगर उन्हें कर्मचारी मानती है तो उन्हें अन्य कर्मचारियों की तरह लाभ क्यों नहीं दिए गए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब पुलिस कर्मियों के परिवारों को न्याय के लिए सड़कों पर उतरना पड़ गया है. मुकेश ने कहा अगर सरकार पुलिस कर्मियों के मुद्दों को जल्द नहीं सुलझाएगी तो आने वाले विधानसभा सत्र में इस मांग को जोर शोर से उठाया जायेगा.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उपचुनावों में हार के बाद सरकार चार साल पूरे होने का जश्न मनाने जा रही है जबकि इन्हें जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि चुनावों में बड़े बड़े वादे करके यह सरकार सत्ता में आई थी, लेकिन उन वायदों को पूरा करने में यह सरकार नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्जे लेकर प्रदेश को दिवालियापन की कगार पर पहुंचा दिया है.
ये भी पढे़ं : किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी, बर्फ से ढका भारत का आखिरी गांव छितकुल