ऊना: पुलिस थाना अंब के तहत कुठियाड़ी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग राहगीर की मौत हो गई है. मृतक की पहचान राजिंद्र कुमार उम्र 60 निवासी कुठियाड़ी के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार राजिंद्र कुमार अपने घर के पास रो़ क्रॉस कर रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में राजिंद्र कुमार में मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं, वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया.
डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हिट एंड रन के तहत केस दर्ज किया गया है.