ऊना:हरोली विधानसभा में 10वां जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस जनमंच कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जिले के 32 विभिन्न विभागों के अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
प्रशासन ने जनमंच कार्यक्रम से 10 दिन पहले ही लोगों की शिकायतों को ऑनलाइन मंगवाया था. अधिकतर समस्याओं को जनमंच कार्यकम से पहले ही निपटा दिया गया था. शेष शिकायतों और कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की शिकायतों को मौके पर निपटाया गया, जबकि अन्य शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
जनमंच कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री किशन कपूर ने कहा कि जनसमस्याओं की सुनवाई नहीं हो पाने के कारण जनमंच की शुरूआत की गई. ये कार्यक्रम सफल रहा है.