ऊना: हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम कसने की कड़ी में पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त दबिश देकर पंजाब के होशियापुर जिले की गढ़शंकर तहसील के डेनोवाल खुर्द गांव की निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को नशे की खेप और नगदी के साथ काबू किया है. महिला की पहचान डेनोवाल निवासी 65 वर्षीय छिंदो पत्नी गुलज़ार के रूप में की गई है. दरअसल पुलिस द्वारा एक दिन पहले ही हरोली उपमंडल के दुलैहड़ निवासी दो व्यक्तियों को 4.21 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था. पूछताछ में इन दोनों व्यक्तियों ने इस महिला के बारे में पुलिस को सूचना दी.
युवकों की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए (Drug consignment recovered from elderly woman) महिला के घर में दबिश दी और करीब 25 ग्राम चिट्टा और 25,500 रुपये की नगदी के साथ उसे काबू किया. बताया जा रहा है कि इस महिला के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के करीब 17 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
वहीं, अब एक बार फिर पुलिस ने 65 साल की छिंदो पत्नी गुलजार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी ऊना जिले के एक गांव में पकड़े गए नशा तस्करों की सूचना के आधार पर पुलिस ने पंजाब होशियारपुर जिले के गढ़शंकर तहसील के तहत बीनेवाल गांव निवासी एक दंपति को नशे की बड़ी खेप, लाखों की नकदी और कई मोबाइल फोन के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की थी. डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- 5 किलो से ज्यादा चरस के साथ किन्नौर पुलिस ने पकड़ा तस्कर