ETV Bharat / city

2 फरवरी को पालकवाह में होगा जनमंच, IPH मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सुनेंगे जन समस्याएं - पालकवाह में होगा जनमंच

ऊना के पालकवाह में 2 फरवरी को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होगा. जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. डीसी ऊना की अध्यक्षता में जनमंच की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए.

Jan Manch in una on feb 2
Jan Manch in una on feb 2
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 2:51 PM IST

ऊनाः जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत पालकवाह में 2 फरवरी को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे और लोगों की समस्याओं को हल करेंगे.

ये जानकारी डीसी ऊना संदीप कुमार ने सोमवार को जनमंच की तैयारियों पर हरोली में आयोजित बैठक की अध्यक्षता के बाद दी. उन्होंने कहा कि जनमंच के आयोजन के लिए इस बार हरोली विधानसभा क्षेत्र की 10 पंचायतों का समूह चयनित किया गया है, जिनमें ग्राम पंचायत पालकवाह, नंगल खुर्द, कर्मपुर, चंदपुर, ललड़ी, कुंगड़त, हलेड़ा विलना, भदौड़ी, हरोली और सेंसोवाल शामिल हैं.

डीसी ऊना ने कहा कि जनमंच हिमाचल सरकार का एक अहम कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं को उनके घर-द्वार पर ही हल करना है. उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए.

डीसी ऊना संदीप कुमार ने अधिकारियों से प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान विभिन्न योजनाओं का लाभ भी पंचायतों में पहुंचाने के लिए कहा. संदीप कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर काम करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

ये भी पढे़ं- ऊना में रेलवे ने नहीं दिया किसानों को मुआवजा, अब नीलाम होगा रेलवे स्टेशन

ऊनाः जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत पालकवाह में 2 फरवरी को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे और लोगों की समस्याओं को हल करेंगे.

ये जानकारी डीसी ऊना संदीप कुमार ने सोमवार को जनमंच की तैयारियों पर हरोली में आयोजित बैठक की अध्यक्षता के बाद दी. उन्होंने कहा कि जनमंच के आयोजन के लिए इस बार हरोली विधानसभा क्षेत्र की 10 पंचायतों का समूह चयनित किया गया है, जिनमें ग्राम पंचायत पालकवाह, नंगल खुर्द, कर्मपुर, चंदपुर, ललड़ी, कुंगड़त, हलेड़ा विलना, भदौड़ी, हरोली और सेंसोवाल शामिल हैं.

डीसी ऊना ने कहा कि जनमंच हिमाचल सरकार का एक अहम कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं को उनके घर-द्वार पर ही हल करना है. उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए.

डीसी ऊना संदीप कुमार ने अधिकारियों से प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान विभिन्न योजनाओं का लाभ भी पंचायतों में पहुंचाने के लिए कहा. संदीप कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर काम करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

ये भी पढे़ं- ऊना में रेलवे ने नहीं दिया किसानों को मुआवजा, अब नीलाम होगा रेलवे स्टेशन

Intro:हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जनमंच का आयोजन 2 फरवरी को हरोली विधानसभा क्षेत्र के पालकवाह में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज जनमंच की तैयारियों पर हरोली में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जनमंच के आयोजन के लिए इस बार हरोली विधानसभा क्षेत्र की 10 पंचायतों का समूह चयनित किया गया है, जिनमें ग्राम पंचायत पालकवाह, नंगल खुर्द, कर्मपुर, चंदपुर, ललड़ी, कुंगड़त, हलेड़ा विलना, भदौड़ी, हरोली तथा सेंसोवाल शामिल हैं।Body:डीसी ने कहा कि जनमंच हिमाचल प्रदेश सरकार का एक अहम कार्यक्रम है जिसके उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान उनके घर-द्वार पर करना है। उन्होंने अधिकारियों से हरोली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्राप्त हो रही है विभिन्न समस्याओं व शिकायतों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों से प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान विभिन्न योजनाओं का लाभ चयनित पंचायतों में शत-प्रतिशत पहुंचाना सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि वह स्वयं प्री-जनमंच गतिविधियों की निगरानी करेंगे।

Conclusion:संदीप कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर काम करने को कहा, ताकि चयनित 10 पंचायतों के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को अपने-2 विभागों से संबंधित समस्याओं व शिकायतों के निपटारे की संपूर्ण सूचना जनमंच कार्यक्रम से पूर्व एसडीएम व बीडीओ हरोली को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.