ऊनाः जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत पालकवाह में 2 फरवरी को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे और लोगों की समस्याओं को हल करेंगे.
ये जानकारी डीसी ऊना संदीप कुमार ने सोमवार को जनमंच की तैयारियों पर हरोली में आयोजित बैठक की अध्यक्षता के बाद दी. उन्होंने कहा कि जनमंच के आयोजन के लिए इस बार हरोली विधानसभा क्षेत्र की 10 पंचायतों का समूह चयनित किया गया है, जिनमें ग्राम पंचायत पालकवाह, नंगल खुर्द, कर्मपुर, चंदपुर, ललड़ी, कुंगड़त, हलेड़ा विलना, भदौड़ी, हरोली और सेंसोवाल शामिल हैं.
डीसी ऊना ने कहा कि जनमंच हिमाचल सरकार का एक अहम कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं को उनके घर-द्वार पर ही हल करना है. उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए.
डीसी ऊना संदीप कुमार ने अधिकारियों से प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान विभिन्न योजनाओं का लाभ भी पंचायतों में पहुंचाने के लिए कहा. संदीप कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर काम करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
ये भी पढे़ं- ऊना में रेलवे ने नहीं दिया किसानों को मुआवजा, अब नीलाम होगा रेलवे स्टेशन