ऊना: उपमंडल अंब के तहत आने वाले टकारला में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई है. मृतक की पहचान धनीराम निवासी टकारला के रूप में हुई है. पुलिस ने पूर्व बीडीसी सदस्य व उसके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
10 मार्च को हुआ था जमीनी विवाद
जानकारी के मुताबिक 10 मार्च को टकारला में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में हुई थी. मारपीट में टकारला निवासी धनीराम गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिससे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान धनीराम की मौत हो गई. बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
पूर्व बीडीसी सदस्य व उसके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज
डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि मामले में पुलिस ने केवल चंद, रमन कुमार और सतिंद्र कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में जल्द ही किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कर्ज की सीमा बढ़ाने के विधेयक पर विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट