ऊना: संघनई की गर्भवती महिला के लिये 108 एंबुलेंस सेवा वाहन किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई है. दरअसल 108 एंबुलेंस सेवा ने एक गर्भवती महिला का प्रसव करवाया है. प्रसव होने के बाद मां और बच्चा दोनों सुरक्षित है और आगामी उपचार के लिए दौलतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 108 एंबुलेंस सेवा वाहन को रात करीब 8 बजे संघनई निवासी 25 वर्षीय रीना की तबीयत खराब होने संबंधित कॉल आई थी. सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस सेवा दौलतपुर के ईएमटी सीमा व पायलट पंकज मौके पर पहुंचे.
108 एंबुलेंस कर्मी महिला को लेकर अस्पताल के लिए निकले ही थे कि महिला की तबीयत खराब हो गई. जिस पर कर्मियों ने अपने उच्च स्तरीय विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार गाड़ी में ही सुरक्षित प्रसव करवाने में सफलता हासिल की और महिला ने बच्चे को जन्म दिया.
बता दें कि 108 एंबुलेंस सेवा वाहन रोगियों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं के लिए भी कामगार साबित हो रही है. वाहन में जहां सड़क हादसों में घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है, तो वहीं समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रही गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव भी करवाया जा रहा है.
108 एंबुलेंस जिला के प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि 108 एंबुलेस सेवा कर्मियों ने गाड़ी में सुरक्षित प्रसव करवाया है. उन्होंने बताया कि महिला व शिशु को उपचार के लिए दौलतपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.